पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन में शुक्रवार की शाम को बिहार के डीजीपी का जनता दरबार लगा था. फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान अचानक अफरातफरी की स्थिति तब बन गयी जब पुलिस को जानकारी हुई कि एक हत्या मामले का आरोपी नाम बदलकर जनता दरबार में पहुंचा हुआ है. एक साल से मर्डर केस में वो फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे फौरन दबोच लिया.
नाम बदलकर जनता दरबार आया था हत्या का आरोपी
सोनपुर थाना की एक हत्या के मामले में जगन राय एक साल से फरार चल रहा था. शुक्रवार को वह पटना स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंच गया. नाम बदलकर वह डीजीपी के जनता दरबार में जा बैठा. लेकिन सोनपुर के ही एक और फरियादी ने उसे वहां पहचान लिया. उसने वहां मौजूद आइजी को इसके बारे में बताया. जगन राय को जब इसकी भनक लगी तो वह आनन-फानन में जनता दरबार से भागने की कोशिश करने लगा.
ALSO READ: बिहार में डॉक्टर की पत्नी को लेकर भागा 60 साल का वकील, पकड़ाने पर कहा- बचपन का है प्यार
भागने की कोशिश की, पुलिस ने दबोच लिया
हत्यारोपित जगन राय भाग पाता इससे पहले पुलिस ने उसे जनता दरबार में ही पकड़ लिया. इसकी सूचना सोनपुर पुलिस को दी गयी. करीब दो घंट के बाद सोनपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और जगन राय को गिरफ्तार करके साथ लेकर गयी. पुलिस मुख्यालय में भी इस घटना की चर्चा चलती रही.
जनता दरबार में आयी शिकायत, कई थानेदारों पर गिरी गाज
इस जनता दरबार में डीजीपी और आइजी ने पटना समेत बिहार के कई थानेदारों और पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश भी ग्रामीण एसपी को दिए. जनता दरबार में आए फरियादियों के आवेदन के आधार पर ये सख्त फरमान लापरवाह पुलिस अफसरों के खिलाफ दिए गए.