25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar DElEd Entrance Test 2022 : डीएलएड में आवेदन की आखिरी तिथि बढ़ी, जानिए कब तक कर सकते है अप्लाई

Bihar DElEd Entrance Test 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) पटना के द्वारा कराई जाने वाली डीएलएड की परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यार्थी अब 22 जुलाई 2022 तक आधिकारिक वेबसाईट पर आवेदन कर सकते हैं. वहीं शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 24 जुलाई होगी.

Bihar DElEd Entrance Test 2022: बिहार में डीएलएड के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दी गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) पटना के द्वारा कराई जाने वाली इस परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यार्थी अब 22 जुलाई 2022 तक secondary.biharboardonline.com पर आवेदन कर सकते हैं. वहीं शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 24 जुलाई होगी.

22 जुलाई तक बढ़ाई गई तिथि 

Bihar DElEd में नामांकन के लिए 27 जून को फॉर्म आया था जिसे भरने की आखिरी तारीख 17 जुलाई थी जिसे अब बढ़ा कर 22 जुलाई कर दिया गया है. वही इस परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड 25 जुलाई को जारी किया जाएगा. और एडमिट कार्ड में संशोधन के लिए 28 जुलाई तक का वक्त होगा. वहीं इसकी परीक्षा अगस्त महीने में प्रस्तावित है परंतु अभी तक परीक्षा तिथि का ऐलान नहीं किया गया है.

क्या होगा आवेदन शुल्क 

मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी प्राथमिक स्तरीय प्रशिक्षण संस्थानों में DElEd पाठ्यक्रम के सत्र 2022-24 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जा रही है. बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 960 रुपए जमा कराने होंगे. जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 760 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा.

Also Read: गया में दूल्हे ने शादी से किया इन्कार तो ग्रामीणों ने बनाया बंधक, जानें फिर क्या हुआ
30700 सीटों पर होना है नामांकन 

Bihar DElEd प्रवेश परीक्षा के लिए अभियार्थियों को ढाई घंटे का समय मिलेगा जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. ऑफलाइन माध्यम से होने वाली इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 के जरिए राज्य की 30700 सीटों में एडमिशन दिया जाएगा. अभी तक इस परीक्षा के लिए करीब एक लाख 50 हजार छात्र आवेदन कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें