23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: भाई के श्राद्ध में आई महिला को लगी गोली, चंद मिनटों में तोड़ा दम

Bihar Crime:बिहार के नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद ने खूनी रूप ले लिया. दो भाइयों के झगड़े में निर्दोष सरोजा देवी की जान चली गई. घटना ने पूरे गांव में मातम छा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Crime: नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के तिरुखिया गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. संपत्ति बंटवारे को लेकर दो भाइयों, विनोद महतो और मदन महतो, के बीच हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया. गोलीबारी के दौरान एक महिला की मौत हो गई. मृतका सरोजा देवी पटना जिले के सरथुआ गांव की रहने वाली थीं और अपने भाई नरेश राम के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए मायके तिरुखिया आई थीं.

दरवाजे पर बैठी थी मृतका

मृतका के भाई नागेंद्र कुमार ने बताया कि 22 मई को उनके बड़े भाई नरेश राम का निधन हुआ था. इसी वजह से सरोजा देवी अपने मायके आई हुई थीं. मंगलवार की शाम विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने समर्थकों को बुला लिया. रात 8 बजे अचानक फायरिंग शुरू हो गई. गांव में अफरा-तफरी मच गई. सरोजा देवी दरवाजे पर बैठी थीं, कुछ समझ पातीं, इससे पहले ही गोली उनके सीने में लग गई और आरपार हो गई. उन्हें तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से पीएमसीएच रेफर किया गया. लेकिन, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

कई महीनों से चल रहा था संपत्ति विवाद

ग्रामीणों ने बताया कि विनोद महतो और मदन महतो के बीच संपत्ति को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था. मंगलवार को दोनों पक्षों में तनाव इतना बढ़ गया कि गोली चलने लगी. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. निर्दोष सरोजा देवी इस विवाद की भेंट चढ़ गईं.

जांच में जुटी पुलिस 

हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मृतका के बेटे ने FIR दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गांव में नरेश राम के निधन के बाद से ही माहौल गमगीन था. अब बहन की मौत से कोहराम मच गया है. ग्रामीण पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं.

ALSO READ: PM Modi Bihar Visits: पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर हाई सिक्योरिटी, DSP रैंक के 23 अफसरों की रहेगी तैनाती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel