Patna News: पटना के कंकड़बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. यह मामला इसलिए भी चर्चा में रहा, क्योंकि मारपीट के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी का नाम लिया गया था. जिसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.
वायरल वीडियो 31 दिसंबर का बताया जा रहा है. इसमें एक युवक सिविल ड्रेस में, ब्लेजर पहने हुए, दूसरे युवक को थप्पड़ मारते और गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में वह यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “तू सम्राट चौधरी के यहां रहता है… हम एंटी बीजेपी हैं.” वीडियो सामने आने के बाद लोगों के बीच यह चर्चा भी होने लगी थी कि मारपीट करने वाला शख्स कहीं पुलिसकर्मी तो नहीं है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई आरोपियों की पहचान
मामले को गंभीरता से लेते हुए कंकड़बाग थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. पुलिस ने विशाल मेगा मार्ट के कर्मचारियों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की. इसके बाद सोमवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा.
दोनों विशाल मेगा मार्ट में करते हैं काम
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राशिद इकबाल और गोरख गिरी के रूप में हुई है. राशिद इकबाल पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग का रहने वाला है, जबकि गोरख गिरी विग्रहपुर का निवासी है. दोनों विशाल मेगा मार्ट में काम करते हैं. पूछताछ में यह भी सामने आया है कि राशिद को पहले मॉल प्रबंधन ने नौकरी से निकाल दिया था, लेकिन वह बाद में सप्लायर के तौर पर वहां काम कर रहा था.
सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस ने अपने बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही धारा 41 के तहत दोनों को नोटिस देकर फिलहाल छोड़ दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है.
जिसके साथ मारपीट हुई उसकी तलाश जारी
हालांकि, अब तक मारपीट का शिकार हुआ युवक सामने नहीं आया है. उसकी पहचान और बयान दर्ज करने के लिए पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित के सामने आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: Bihar News: बिहार में खुलेंगे पांच Gen-Z डाकघर, युवाओं को मिलेंगी ये खास सुविधाएं और बचत प्लान भी

