14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime News: मोतिहारी में पुलिस हिरासत में वारंटी की संदिग्ध मौत,परिजनों का हंगामा—पुलिस पर पिटाई का आरोप

Bihar Crime News: थाने की हिरासत में एक आरोपी की अचानक मौत ने बवाल खड़ा कर दिया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की बेरहमी और पिटाई ने उसकी जान ले ली, जबकि प्रशासन का कहना है कि वह बीमारी की वजह से मरा है. अब जांच ही इस रहस्य से पर्दा उठाएगी.

Bihar Crime News: मोतिहारी के फेनहारा थाना क्षेत्र के गोबिंदबारा गांव निवासी 50 वर्षीय सुरेश पासवान को पुलिस ने देर रात उनके घर से गिरफ्तार कर बंद कर दिया था. कुछ समय बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. पुलिस ने उन्हें फेनहारा बाजार के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान सुरेश पासवान की मौत हो गई.

परिजनों ने लगाया पिटाई का आरोप

मृतक की पत्नी कांति देवी का कहना है कि गिरफ्तारी के वक्त उनके पति पूरी तरह स्वस्थ थे. उन्हें केवल तबीयत खराब होने की सूचना दी गई, जबकि हकीकत यह है कि पुलिस पिटाई से उनकी जान गई है. मौत की बात सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई.

परिजन और ग्रामीण फेनहारा थाने का घेराव कर हंगामा करने लगे. डीएसपी कुमार चन्दन (पकड़ीदयाल) और एसडीओ कीर्तिका मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और स्थिति को नियंत्रित किया गया.

प्रशासन ने दिया जांच का आश्वासन

पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाने की बात कही है. डीएसपी और एसडीओ ने मृतक के भतीजे वकील पासवान से पूरी घटना क्रम की तहकीकात की.

प्रारंभिक जांच में गिरफ्तार अभियुक्त की अस्वस्थता के कारण मौत की संभावना जताई जा रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सघन जांच की जाएगी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस और परिजन दोनों मृतक के शव के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं.

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना का निरिक्षण मेडिकल बोर्ड और मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्ट-मॉर्टम कराए जाने के बाद होगा. यदि जांच में पुलिस की गलती पाई गई, तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Bihar News: मोतिहारी में आवारा कुत्तों का आतंक—आधा दर्जन से अधिक बच्चों को काट कर किया लहूलुहान, खौफ में लोग

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel