12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime News: गया में दरोगा अनुज कश्यप ने की आत्महत्या, पत्नी दिल्ली में गर्भवती — कारणों की जांच जारी

Bihar Crime News: "जिनके हाथों में लोगों की सुरक्षा थी, उन्होंने ही थाम लिया फांसी का फंदा — आखिर क्यों?" गया पुलिस में तैनात दरोगा की आत्महत्या ने पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है.

Bihar Crime News: बिहार के गया जिले में तैनात सब-इंस्पेक्टर अनुज कश्यप ने अपने किराए के मकान में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना एसपी कोठी से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई, जिसने पूरे पुलिस विभाग को स्तब्ध कर दिया है.

अनुज की पत्नी दिल्ली में पांच माह की गर्भवती हैं और यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं. आत्महत्या की वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन जांच जारी है.

बंद कमरे में मिली लाश

गया पुलिस के मीडिया सेल में कार्यरत दरोगा अनुज कश्यप गुरुवार रात देर से अपने मोहन नगर स्थित किराए के मकान पर लौटे थे शुक्रवार सुबह जब सहकर्मियों ने उन्हें फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला. सुबह 9 बजे पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे, दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. वेंटीलेटर से झांकने पर अनुज को फांसी के फंदे से लटका पाया गया.

एफएसएल जांच और पुलिस कार्रवाई

रामपुर थाना प्रभारी दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले सभी तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है.

मोबाइल से मिल सकते हैं सुराग

अनुज का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है और तकनीकी विश्लेषण के लिए भेजा गया है. माना जा रहा है कि कॉल डिटेल्स और चैट हिस्ट्री से मौत की वजह का कोई सुराग मिल सकता है.

दो साल पहले हुई थी शादी

अनुज कश्यप मूल रूप से सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. 2019 बैच के दरोगा थे और 2022-23 में गया जिले में पोस्टिंग मिली थी. साथियों के मुताबिक वे बेहद मिलनसार और लोकप्रिय थे. दो साल पहले शादी हुई थी, पत्नी वर्तमान में दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं और गर्भवती हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही गया के एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी रामानंद कौशल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

Also Read: chakai vidhan sabha: चकाई विधानसभा सीट के इस इतिहास से चकरा जाएगे आप, जब CM वाली सीट से जीत गए निर्दलीय

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel