10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के 31 अंचलों में CO की पोस्टिंग, राजस्व सेवा के 82 अधिकारी बदले गए

Bihar Co Transfer: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार के 31 अंचलों में नए अंचल अधिकारी तैनात किए गए हैं.

Bihar Co Transfer: पटना. बिहार राजस्व सेवा के 82 अधिकारियों का स्थानांतरण पदस्थापन किया गया है. इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार के 31 अंचलों में नए अंचल अधिकारी तैनात किए गए हैं. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे निशांत कुमार को सरायरंजन का अंचल अधिकारी बनाया गया है.

राकेश बने बिहटा के सीओ

जिन अन्य अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें राकेश कुमार सिंह को पटना जिले में सीओ बिहटा, अनुज कुमार को सारण जिले में सीओ परसा, संजय कुमार प्रसाद को नवादा जिले में सीओ अकबरपुर, राजेंद्र कुमार राजीव को शेखपुरा जिले में सीओ चेवाड़ा, खुशबू गौतम को नवादा जिले में सीओ पकड़ीबरावां, जयंत कुमार गौतम को सारण जिले में सीओ दरियापुर, महेश को सीओ बोधगया, सौरव कुमार को नालंदा में सीओ बेन और निभा को नवादा में सीओ रोह बनाया गया है.

सारण और वैशाली जिले में भी बदले सीओ

इसी प्रकार ओम प्रकाश भगत को गया में सीओ टनकुप्पा, सतीश कुमार सिंह को सारण में सीओ इसुआपुर, राज नारायण राजा को गोपालगंज में सीओ हथुआ, रमेश को बक्सर में सीओ चौसा, रजत वर्णवाल को सीओ गोपालगंज सदर, कुमारी रूपम शर्मा को गोपालगंज जिले में सीओ थावे, अलका को रोहतास जिले में सीओ बिक्रमगंज, दीपक कुमार को वैशाली जिले में सीओ राघोपुर, कनकलता को वैशाली जिले में सीओ भगवानपुर, पंकज सिंह को सारण जिले में तरैया का सीओ बनाया गया है.

Read more at: बिहार के 100 पैक्स अध्यक्ष अब नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, इन आरोपों में होगा FIR

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel