9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किस व्यक्ति को दे दिया मौका, अपना नुकसान कर लिया… पंजाब के सीएम चन्नी की टिप्पणी पर नीतीश कुमार का हमला

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित टिप्पणी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तिखी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश ने क्या कहा, जानें...

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के द्वारा बिहार-यूपी के लोगों पर दिये कथित विवादित टिप्पणी का विरोध बिहार में भी जमकर हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दिल्ली पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए फिर एकबार पंजाब सीएम चन्नी के टिप्पणी की निंदा की और उनपर जमकर बरसे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे हैं. विवाह समारोह व अपने इलाज के क्रम में दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उनसे जब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के उस टिप्पणी पर सवाल किया गया, जिसपर अभी हंगामा मचा हुआ है तो

सीएम नीतीश ने फिर एकबार तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पता नहीं किस तरह के व्यक्ति को मौका दे दिया पार्टी ने, कुछ नहीं जानते (बिहार और पंजाब के संबंध पर). उन्होंने अपना ही नुकसान किया है.

Also Read: बिहार MLC चुनाव: मुकेश सहनी सभी सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी, जानें सीएम नीतीश व पीएम मोदी के लिए क्या कहा

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री का बयान बिल्कुल गलत है. पंजाब में काफी अधिक बिहार के लोग रहते हैं और वहां की सेवा करते हैं. कोई विदेश जाते हैं और बिहार के लोग उनके सभी कामों को वहां देखते हैं. सोचिए, कितना महत्व है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सवालिया अंदाज में कहा कि गुरुगोविंद सिंह जी महराज का जन्म कहां हुआ था और कितनी बड़ी संख्या में पंजाब से लोग हरबार बिहार आते हैं. बाहर से आने वाले लोगों के प्रति बिहार के लोग कितना सम्मान प्रकट करते हैं. ये सब जानकारी उन्हें (सीएम चन्नी) है या नहीं. पता नहीं किस तरह के व्यक्ति को मौका दे दिया पार्टी ने. कुछ नहीं जानते हैं.

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से यूपी और बिहार के लोगों पर दिये गये बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. दरअसल, एक चुनावी रोड शो में उन्होंने कहा कि बिहार, यूपी और दिल्ली के भैये को यहां नहीं फटकने देना है. वो यहां राज करना चाहते हैं. उनके इस टिप्पणी पर प्रियंका गांधी ने बेहद उत्साह से ताली बजायी थी और विवाद पनपा. हालांकि इसपर सफाई भी चरणजीत सिंह चन्नी ने दे दी है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel