12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav: महागठबंधन की बैठक में राहुल गांधी ने किन-किन मुद्दों पर की चर्चा? पटना लौटते ही मुकेश सहनी ने सब बताया

Bihar Chunav: मुकेश सहनी ने इंडिया गठबंधन की बैठक में कहा कि चुनाव का बहिष्कार नहीं करेंगे, बल्कि वोट की रक्षा के लिए कदम उठाएंगे. बिहार में राहुल गांधी की यात्रा पर चर्चा हुई, जो 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी.

Bihar Chunav: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक के बाद बड़ा बयान दिया है. मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार के बयान पर सहनी ने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर बैठक में ज्यादा चर्चा नहीं हुई. उन्होंने कहा, “हम लोकतंत्र में भरोसा करते हैं और मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे. चुनाव का बहिष्कार नहीं, बल्कि वोट की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.

राहुल गांधी से क्या कुछ बात हुई?

कांग्रेस नेता से मुलाकात के बाद मुकेश सहनी ने दिल्ली में मीडिया से कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में 17 तारीख से बिहार में यात्रा शुरू होने वाली है. पटना में समापन होगा. एसआईआर पर कहा कि जो काम चुनाव आयोग को करना चाहिए वो तो वो कर नहीं रहे हैं. आज गरीब-दलित के पास सिर्फ वोट की ताकत है, लेकिन जिस तरीके से चुनाव आयोग के द्वारा भारतीय जनता पार्टी वोट की चोरी कर रही है तो कहीं न कहीं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जो आत्मा है कलप रही है.

सहनी ने कहा, “हमलोग मजबूती से लगे हैं. बिहार की जनता जागरूक है. इनकी चोरी समय रहते हम लोगों ने पकड़ ली. इन्हीं सारे मुद्दों पर बात हुई. राहुल गांधी जी ने बताया कि किस तरह से काम करना है.”

सीटों के सवाल पर साध ली चुप्पी

चुनाव बहिष्कार करने को लेकर कोई चर्चा हुई? इस पर कहा, “इस पर ज्यादा कुछ चर्चा नहीं हुई है. क्योंकि हम लोग लोकतंत्र पर भरोसा करते हैं. बिहार की जनता और देश की जनता पर भरोसा कर रहे हैं. हम लोग मजबूती से लड़ाई लड़ने वाले लोग हैं. पीछे हटने वाले लोग नहीं हैं.” दूसरी ओर इस सवाल पर कि राहुल गांधी से सीटों को लेकर कोई चर्चा हुई क्या? इस पर सहनी ने चुप्पी साध ली.

मुकेश सहनी ने आरोप लगाया कि बिहार में संगठित तरीके से जनता के वोट की चोरी की जा रही है और इस लड़ाई को अब सबको मिलकर लड़ना होगा. वहीं उन्होंने कहा, “जो काम चुनाव आयोग का होना चाहिए, वह नहीं हो रहा. गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के पास एकमात्र ताकत उनका वोट है, और अब उसी को छीना जा रहा है. लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं, जिससे लोकतंत्र पर सीधा हमला हो रहा है.”

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर हुई चर्चा

मुकेश सहनी ने बताया कि बैठक में 17 अगस्त से बिहार में राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू होने वाली यात्रा पर भी चर्चा हुई. यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी. सहनी के अनुसार, इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनता को जागरूक करना और वोट की सुरक्षा को लेकर अभियान चलाना है. उन्होंने कहा, “हमने तय किया है कि प्रत्येक बूथ पर नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके. बिहार में इनका खेल नहीं चलने वाला है.”

कर्नाटक और अन्य राज्यों के उदाहरण

बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक समेत कई राज्यों में मतदाता सूची में गड़बड़ी के उदाहरण पेश किए. सहनी ने बताया कि इन उदाहरणों से यह साफ होता है कि यह समस्या केवल बिहार तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य राज्यों में भी इसी तरह की त्रुटियां सामने आई हैं.

गरीब का वोट उसकी ताकत है

सहनी ने कहा कि गरीब, पिछड़ा और वंचित वर्ग अपने वोट को गर्व और अधिकार के रूप में देखता है. “अगर उसका नाम ही सूची से हटा दिया जाए, तो यह सीधा-सीधा लोकतंत्र की जड़ों पर चोट है. हम इसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.”

बिहार में हर बूथ पर सतर्कता

वीआईपी प्रमुख ने घोषणा की कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनकी पार्टी और गठबंधन के कार्यकर्ता बिहार के हर बूथ पर सतर्क रहेंगे. उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता फर्जीवाड़ा करने वालों को करारा जवाब देगी.

Also Read: chakai vidhan sabha: चकाई विधानसभा सीट के इस इतिहास से चकरा जाएगे आप, जब CM वाली सीट से जीत गए निर्दलीय

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel