21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025: “आप ही सीएम बन जाइए…” – मनेर रोड शो में सवाल पर भड़के लालू के लाल तेज प्रताप यादव

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनावी राजनीति गरमा गई है. लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने मनेर में रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया. लेकिन जब मीडिया ने उनसे मुख्यमंत्री बनने की संभावना पर सवाल किया तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा – “आप ही सीएम बन जाइए.”

Bihar Chunav 2025: यादव राजनीति के गढ़ मनेर में तेज प्रताप यादव ने बैंड-बाजे और घोड़े के साथ चुनावी जुलूस निकाला. समर्थकों की भीड़ और फूल-मालाओं से स्वागत के बीच यह रोड शो राजनीतिक चर्चा का केंद्र बन गया. लेकिन इसी दौरान पत्रकारों के सवाल पर तेज प्रताप का तल्ख अंदाज़ सुर्खियों में आ गया.

बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो चुकी है और इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मनेर विधानसभा क्षेत्र से रोड शो किया. रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में समर्थकों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया.

मुख्यमंत्री के सवाल पर भड़के तेज प्रताप

जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या वे खुद को मुख्यमंत्री की दौड़ में देखते हैं, तो तेज प्रताप ने तंज कसते हुए कहा – “आप ही सीएम बन जाइए.” उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की सेवा और युवाओं को रोजगार दिलाना है.

तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव की “वोटर बचाओ अभियान” को लेकर कहा कि हर कोई अपने तरीके से जनता को जोड़ने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि विरोधी उनकी बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए हुए हैं.

तेज प्रताप यादव ने यादवों का गढ़ कहे जाने वाले मनेर विधानसभा मे रोड शो कर अपने शक्ति का प्रदर्शन किया.

VVIP से गठबंधन

तेज प्रताप यादव ने हाल ही में प्रदीप निषाद की विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP) से गठबंधन किया है. “हेलीकॉप्टर बाबा” के नाम से चर्चित इस पार्टी के साथ मिलकर वे बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने की तैयारी में हैं.

Also Read: Beldaur Vidhansabha: बेलदौर विधानसभा के मतदाताओं को है विकास की आस,नहीं टूटा है उनका सरकार पर विश्वास

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel