Bihar Chunav 2025: यादव राजनीति के गढ़ मनेर में तेज प्रताप यादव ने बैंड-बाजे और घोड़े के साथ चुनावी जुलूस निकाला. समर्थकों की भीड़ और फूल-मालाओं से स्वागत के बीच यह रोड शो राजनीतिक चर्चा का केंद्र बन गया. लेकिन इसी दौरान पत्रकारों के सवाल पर तेज प्रताप का तल्ख अंदाज़ सुर्खियों में आ गया.
बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो चुकी है और इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मनेर विधानसभा क्षेत्र से रोड शो किया. रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में समर्थकों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया.
मुख्यमंत्री के सवाल पर भड़के तेज प्रताप
जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या वे खुद को मुख्यमंत्री की दौड़ में देखते हैं, तो तेज प्रताप ने तंज कसते हुए कहा – “आप ही सीएम बन जाइए.” उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की सेवा और युवाओं को रोजगार दिलाना है.
तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव की “वोटर बचाओ अभियान” को लेकर कहा कि हर कोई अपने तरीके से जनता को जोड़ने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि विरोधी उनकी बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए हुए हैं.
तेज प्रताप यादव ने यादवों का गढ़ कहे जाने वाले मनेर विधानसभा मे रोड शो कर अपने शक्ति का प्रदर्शन किया.
VVIP से गठबंधन
तेज प्रताप यादव ने हाल ही में प्रदीप निषाद की विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP) से गठबंधन किया है. “हेलीकॉप्टर बाबा” के नाम से चर्चित इस पार्टी के साथ मिलकर वे बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने की तैयारी में हैं.

