12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2005: सिर्फ रंजू देवी नहीं,और भी महिलाओं का कटा नाम, कांग्रेस ने BJP से पूछा– कौन है उनका जननायक?

Bihar Chunav 2005 : रंजू देवी का नाम कटने पर सियासत गरम है, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि बात सिर्फ एक महिला की नहीं, बल्कि हजारों की है… और BJP खुद बताए कि उनका जननायक आखिर कौन है?

Bihar Chunav 2005 : राजीव गांधी की जयंती के मौके पर पटना स्थित सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि और वृक्षारोपण कार्यक्रम किया. इस दौरान बिहार कांग्रस अध्यक्ष राजेश राम ने रंजू देवी को लेकर उठी सियासत पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सिर्फ उन्हीं की बात क्यों की जा रही है, जबकि SIR के दौरान कई महिलाओं का नाम मतदाता सूची से काटा गया है. वहीं, उन्होंने बीजेपी से पूछा कि उनके दल में आखिर कौन जननायक है.

रंजू देवी ही क्यों, बाकी महिलाओं को भी देखें: कांग्रेस

राजेश राम ने कहा कि सिर्फ एक रंजू देवी की बात क्यों की जा रही है, रंजू देवी के साथ कई अन्य महिलाएं भी थीं जिनका नाम कटा है.बाकी महिलाओं की आवाज़ भी उतनी ही अहम है.

BJP बताए, कौन है उनका जननायक?

राजेश राम ने कहा कि बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर रहे हैं और आज अपने कामों से राहुल गांधी जननायक हैं. उन्होंने कहा कि “देश में एक नहीं, कई जननायक हो सकते हैं. बीजेपी स्पष्ट करे कि उनके दल में कौन जननायक है.”

बोधगया में कट रहे हैं सैकड़ों पेड़

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि 2015 में मोदी ने बोधगया को “विश्व की आध्यात्मिक राजधानी” बनाने की बात कही थी, लेकिन हकीकत में सैकड़ों साल पुराने पेड़ काटे जा रहे हैं और पर्यावरण की अनदेखी हो रही है.

राजेश राम ने तंज कसा कि पीएम मोदी ने बिहार में अब तक 50 से अधिक सभाएं कीं, लेकिन राज्य को न बाढ़ से निजात मिली, न चीनी मिलों के वादे पूरे हुए.उन्होंने कहा कि गयाजी में मोदी जब आएंगे तो इन वादों का हिसाब भी देना होगा.

CM फेस पर कांग्रेस का जवाब

तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर राजेश राम ने कहा कि पहले बीजेपी अपना सीएम चेहरा घोषित करे. उन्होंने चुटकी ली कि अगर बीजेपी को चिराग पासवान इतने पसंद हैं तो उन्हें ही सीएम फेस घोषित कर दें.

Also Read: Beldaur Vidhansabha: बेलदौर विधानसभा के मतदाताओं को है विकास की आस,नहीं टूटा है उनका सरकार पर विश्वास

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel