Bihar Cabinet Minister Portfolio: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. नीतीश कैबिनेट में अब मुख्यमंत्री समेत कुल 36 मंत्री हैं. बुधवार को भाजपा के 7 और विधायकों ने मंत्री पद का शपथ लिया. गुरुवार को जब विभागों का बंटवारा हुआ तो इसमें नये मंत्रियों में विभागों के बंटवारे के अलावे कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी दिखा.
पथ निर्माण विभाग अब नए हाथ में
बिहार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा हो गया है. जिन मंत्रियों के पास अतिरिक्त विभागों का जिम्मा था उनके पास से कुछ विभागों को नए मंत्रियों को सौंपा गया है. वहीं कई विभागों की कमान पुराने मंत्रियों के बीच फेरबदल करके सौंपी गयी है. इनमें पथ निर्माण विभाग को अहम माना जा रहा है. यह विभाग पहले उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास था लेकिन अब उनसे इस विभाग की कमान ले ली गयी है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Mughal Harem Stories : मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम
नितिन नवीन और विजय सिन्हा के विभाग बदलाए
पथ निर्माण विभाग की कमान अब मंत्री नितिन नवीन को सौंपी गयी है. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास अभी पथ निर्माण के अलावे कला संस्कृति और खनन विभाग है. लेकिन अब पथ निर्माण विभाग मंत्री नितिन नवीन को थमाया गया है. जबकि मंत्री मंगल पांडे के पास से कृषि विभाग लेकर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को यह सौंपा गया है. विजय सिन्हा अब कृषि और खनन विभाग देखेंगे.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अब संजय सरावगी के पास
मंत्री नितिन नवीन के पास से नगर विकास विभाग की जिम्मेवारी वापस ली गयी है और यह विभाग नये मंत्री बने जीवेश मिश्रा को दिया गया है. नितिन नवीन अब पथ निर्माण विभाग देखेंगे. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के इस्तीफ के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग नए बने मंत्री संजय सरावगी को दिया गया है.