Bihar Cabinet: बिहार सरकार ने राज्य के शहरों को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में यह तय किया गया कि 11 शहरों में नई सैटेलाइट टाउनशिप और ग्रीनफील्ड टाउनशिप बनाई जाएंगी. इसका मतलब है कि पुराने शहरों के बाहर बिल्कुल नई, प्लांड और मॉडर्न बस्तियां विकसित होंगी. यहां लोगों के लिए बेहतर रहने, काम करने और घूमने की सुविधाएं होंगी.
लोगों को मिलगी नई सुविधाएं
सरकार की योजना के मुताबिक 9 प्रमंडलीय शहर, सोनपुर और सीतामढ़ी (सीतापुरम) को खास तौर पर विकसित किया जाएगा. इन जगहों पर नए घर, चौड़ी सड़कें, पार्क, मार्केट, दफ्तर, बेहतर पानी-बिजली की व्यवस्था, साफ-सुथरा माहौल और आधुनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम तैयार किया जाएगा. इन टाउनशिप का मकसद है कि शहरों में भीड़ कम हो और लोगों को नए, साफ और आरामदायक इलाके मिल सकें.
क्या बोले डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि यह फैसला बिहार के विकास को तेज करेगा. अब बिहार को पुराने ढर्रे पर नहीं बल्कि नई तकनीक और नई सोच के साथ आगे बढ़ाया जाएगा. नई टाउनशिप बनने से नौकरी के नए मौके, व्यापार के लिए नई जगहें और निवेश के बड़े मौके पैदा होंगे. इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
सम्राट चौधरी ने पोस्ट में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि बिहार को आधुनिक राज्य बनाया जाए. यहां के लोगों को बाकी बड़े राज्यों की तरह सुविधा मिले. इसी दिशा में यह प्रोजेक्ट राज्य की तस्वीर बदल सकती है. जैसे-जैसे ये टाउनशिप तैयार होंगी, लोग बेहतर सड़कें, अच्छी बिजली व्यवस्था, साफ पानी और हर जरूरी सुविधा का लाभ उठा पाएंगे.
इसे भी पढ़ें: विभाग संभालते ही एक्शन में नए उद्योग मंत्री, दिलीप जायसवाल बोले- युवाओं को रोजगार देना मेरी पहली प्राथमिकता

