संवाददाजा, पटना
बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को सीएम नीतीश कुमार से एक, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जाकर मुलाकात की. दोनों नेताओं की इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है. इस मौके पर भाजपा नेता एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा भी मौजूद थे. प्रधान को हाल ही में भाजपा द्वारा नयी जिम्मेदारी सौंपी है और तभी से वह पटना में हैं. सीएम से मुलाकात से पहले शुक्रवार को उन्होंने अमित शाह की अध्यक्षता में हुई पार्टी नेताओं की बैठक में भी हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

