12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में अब इन्हें मिला राजस्व महा अभियान शिविरों की कमान

Bihar Bhumi: बिहार कैबिनेट की मंजूरी के बाद सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के साढ़े 11 हजार से अधिक ऑपरेटरों ने गुरुवार से राजस्व महा अभियान की कमान संभाल ली है. संविदा पर बहाल कर्मियों की हड़ताल से निबटने के लिए सरकार ने इन ऑपरेटरों को जवाबदेही देने का फैसला किया है.

Bihar Bhumi: बिहार कैबिनेट की मंजूरी के बाद सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के साढ़े 11 हजार से अधिक ऑपरेटरों ने गुरुवार से राजस्व महा अभियान की कमान संभाल ली है. संविदा पर बहाल कर्मियों की हड़ताल से निबटने के लिए सरकार ने इन ऑपरेटरों को जवाबदेही देने का फैसला किया है. जमीन के कागजातों में सुधार के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 16 अगस्त से राज्यव्यापी महा अभियान चला रहा है, जो कि 20 सितंबर तक चलेगा.

प्रत्येक शिविर में 4 कम्प्यूटर ऑपरेटर तैनात

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह द्वारा सभी अंचलाधिकारी को पत्र जारी कर आदेश दिया है कि प्रत्येक शिविर में 4 कम्प्यूटर ऑपरेटर तैनात किए जाएंगे. यह शिविर में मिले सभी आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकृत करेंगे और फिर संबंधित राजस्व कर्मचारी को सौंपेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एक अंचल में 28 ऑपरेटरों की व्यवस्था

मिली जानकारी के अनुसार एक अंचल में अधिकतम 28 ऑपरेटरों की व्यवस्था की गई. अंचल स्तर पर एक सुपरवाइजर और जिला स्तर पर दो डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सीएससी की ओर से लगाए गए हैं. ये शिविरों में तैनात ऑपरेटरों की उपस्थिति और कामकाज पर नजर बनाए रखेंगे. बता दें कि सचिव ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वह तुरंत सीएससी के जिला प्रबंधक/समन्वयक से समन्वय स्थापित करें, ताकि शिविरों में पंजीकरण और प्रपत्र संधारण की प्रक्रिया निर्बाध रूप से पूरी का जा सके.

इसे भी पढ़ें: अब नहीं छूटेगी ट्रेन, पटना जंक्शन पहुंचने से पहले ही मिल जाएगी ट्रेन की जानकारी

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel