11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bhumi: विशेष भूमि सर्वेक्षण की समयसीमा दिसंबर तक, विजय सिन्हा एक्शन में, देखिये लेटेस्ट अपडेट

Bihar Bhumi: बिहार में विशेष भूमि सर्वेक्षण का काम पूरा करने की समयसीमा दिसंबर 2026 है. इसे लेकर स्वघोषणा के आवेदनों को अपलोड करने सहित किस्तवार, खानापुरी और त्रि-सीमाना का काम चल रहा है. इस काम में गति बढ़ाने का निर्देश राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. साथ ही इसमें अधिक से अधिक आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है.

Bihar Bhumi: बिहार में विशेष भूमि सर्वेक्षण की शुरुआत सितंबर 2020 से हुई. ऐसे में पहले चरण में सितंबर 2020 से 20 जिलों के 89 अंचलों के 5657 मौजा में विशेष भूमि सर्वेक्षण में हर रैयत से उनके आवेदन और कागजात मांगे गये. विधानसभा चुनाव से पहले तक जिलों से प्राप्त चार लाख पांच हजार 752 आपत्ति और दावों में से तीन लाख 77 हजार 199 का समाधान किया गया. इसके साथ ही पहले चरण के अंतर्गत 961 गांवों में सर्वेक्षण पूरा करते हुए अंतिम अधिकार अभिलेख प्रकाशित किये जा चुके हैं. बाकी गांवों में काम चल रहा है.

अगस्त 2024 से 18 जिलों के 448 अंचलों के 37384 मौजा में हुई है शुरुआत

इसके साथ ही राज्य में विशेष भूमि सर्वेक्षण के दूसरे चरण की शुरुआत अगस्त 2024 से 18 जिलों के 448 अंचलों के 37384 मौजा में हुई. इस चरण में रैयतों से करीब 1.95 करोड़ स्वघोषणा प्राप्त हुए हैं. इन सभी को अपलोड करने का काम जारी है. हाल ही में सर्वे अमीनों की समस्या का समाधान किये जाने के बाद सर्वेक्षण के काम में गति लाने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत बहुत जल्द सभी प्रक्रिया पूरी कर किस्तवार, खानापुरी और त्रि-सीमाना के काम में तेजी लायी जायेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

उपमुख्यमंत्री ने दिया है निर्देश

उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा की थी. इसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि प्रत्येक जिले में सबसे पीछे रहने वाली 10 पंचायतों की सूची तैयार कर विशेष निगरानी की जायेगी. इन पंचायतों में सर्वेक्षण का काम तेजी से पूरा करने के लिए हर संभव उपाय किये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें: लालू यादव की जब्त की गई संपत्ति पर स्कूल और अनाथालय बनाना चाहिए, सम्राट चौधरी के बयान का जदयू ने किया समर्थन

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel