पटना. भारतीय रेल भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराने के लिए भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रही है. इस ट्रेन को नाम दिया गया है श्री रामायण यात्रा. 7 अप्रैल को सीरी रामायण यात्रा नाम की ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से खुलेगी और यह 25 अप्रैल को फिर वापस सफदरजंग स्टेशन पहुंचेगी.
भगवान राम से जुड़े तीर्थस्थलों का यात्री कर सकेंगे भ्रमण
दरअसल भारत गौरव यात्रा के तहत रेलवे अब तक 26 ट्रेनें चला चुका है और यह 27वीं ट्रेन होगी. 7 अप्रैल को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से खुलने के बाद भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम्, भद्राचलम, नागपुर जैसे शहरों का भ्रमण करायेगी.
156 यात्रियों के बैठने की होगी क्षमता
यह ट्रेन पूरी तरह से डीलक्स होगी, इसमें एसी वन और टू टायर की बोगी है, जिसमें 156 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी. यह ट्रेन रवानगी और वापसी में दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी. देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत भारतीय रेल समय समय पर भारत गौरव ट्रेन चला रही है.
इतने रुपये होंगे खर्च
श्री रामायण यात्रा के लिए यात्रियों को एसी फर्स्ट क्लास कूपे के 1,68,950 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे. वहीं केबिन के लिये 1,46,545 रुपये प्रति व्यक्ति तो एसी सेकेंड क्लास के लिये 1,14,065 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क निर्धारित किया गया है. इस पैकेज को यात्री डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. श्री रामायण यात्रा की बुकिंग के लिये यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर अधिक जानकारी ले सकते हैं.
ये सुविधाएं भी होंगी उपलब्ध
श्री रामायण यात्रा के तहत यात्रियों को यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन, एसी बसों से पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटल में ठहरने की व्यवस्था, गाइड, इंश्योरेंस की सुविधाएं शामिल हैं.