16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BH Series Number Plate वाले हो जाए सावधान, अगर नहीं किया ये काम तो भरना पड़ेगा तगड़ा जुर्माना

BH Series Number Plate: ट्रांसफर वाले कर्मचारियों के लिए शुरू हुई BH सीरीज नंबर प्लेट के नियम मुजफ्फरपुर में सख्त हो गए हैं. अब इस सीरीज के लिए 14 साल का रोड टैक्स एकमुश्त देना अनिवार्य है. पुराने धारकों को भी बकाया 12 साल का टैक्स जमा करने को कहा गया है, वरना 100 रुपए प्रतिदिन जुर्माना लगेगा.

BH Series Number Plate: केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने भारत (BH) सीरीज नंबर प्लेट की शुरुआत उन वाहन मालिकों को राहत देने के लिए की थी, जिनकी नौकरी में बार-बार एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर होता है. पहले यह नंबर महज दो साल का रोड टैक्स जमा करने पर आसानी से मिल जाता था.

हालांकि, परिवहन विभाग ने पाया कि इस सुविधा से सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए अब नियमों में सख्ती कर दी गई है. अब इस सीरीज का नंबर लेने के लिए वाहन मालिकों को एक बार में 14 साल का रोड टैक्स जमा करने का आदेश जारी किया गया है.

पुराने नंबर धारकों पर भी सख्ती

जिन लोगों ने मुजफ्फरपुर जिले में पहले यह नंबर महज दो साल का टैक्स जमा करके लिया था, उन्हें भी अब बचे हुए 12 साल का टैक्स तुरंत भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. DTO कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि वाहन मालिकों को नोटिस भेजकर टैक्स जमा कराया जा रहा है. यदि वे निर्धारित तिथि तक टैक्स जमा नहीं करते हैं, तो टैक्स राशि के अतिरिक्त 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा. जिले में जारी करीब 1200 BH नंबर धारकों में से अधिकांश ने शेष टैक्स जमा कर दिया है.

BH सीरीज के लिए कौन योग्य है ?

DTO ने यह भी स्पष्ट किया कि यह नंबर केवल सरकारी कर्मचारियों और उन बड़ी निजी या अर्द्धसरकारी कंपनियों के कर्मियों के लिए है जिनके दफ्तर कम से कम चार अलग-अलग राज्यों में स्थित हों. आवेदक को अपनी कंपनी से यह प्रमाणित कराना होगा कि उनकी नौकरी ट्रांसफर वाली है. परिवहन विभाग ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी गाइडलाइन का पूरा पालन करने के बाद ही आवेदन की जांच की जाए और यह नंबर जारी किया जाए.

Also Read: खुशखबरी पटना जू में जल्द दहाड़ेगा बब्बर शेर, जगुआर की भी होगी एंट्री

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel