संवाददाता, पटना
सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक संजय सिंघल अपने दो दिवसीय दौरे के तहत नेपाल से लगे बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां प्रशासनिक और प्रचालनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की. महानिदेशक ने सीमांत मुख्यालय पटना के अधिकारियों के साथ विचार- विमर्श कर सीमा पर सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना बढ़ाने, भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के बेहतर नियंत्रण और प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.संजय सिंघल ने मुजफ्फरपुर मुख्यालय, भारत-नेपाल सीमा रक्सौल, मैत्री ब्रिज रक्सौल और 47 वाहिनी रक्सौल का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने एकीकृत चेक पोस्ट रक्सौल में भारत के सहयोगी एजेंसियों के साथ बैठक की व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.महानिदेशक 26 सितंबर को सीमांत मुख्यालय पटना पहुंचे थे. इस अवसर पर निशीत कुमार उज्ज्वल, महानिरीक्षक, सीमांत पटना ने भारत-नेपाल सीमा और बिहार व झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सभी बटालियनों के कार्यों और दायित्वों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

