बिहार के बेगूसराय जिले में एक मासूम की हत्या बेहद बेहरहमी से कर दी गयी. बदमाशों ने पहले उसे बुरी तरह पीटा और उसके बाद उसका गला रेत दिया. मासूम के पेट को बदमाशों ने चीर दिया और उसके प्राइवेट पार्ट तक को काटकर अलग कर दिया. मृतक की पहचान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के खरहट गांव निवासी 14 वर्षीय अमृतांशु कुमार उर्फ मनखुश के रूप में हुई है. जिसकी हत्या से ग्रामीणों ने गुस्सा है. एसपी ने दो दिनों के अंदर मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है.
कोचिंग से पढ़कर आया, खेलने गया पर नहीं लौटा घर
खरहट निवासी श्याम दास का एक ही बेटा था, मनखुश. जिसकी हत्या हो गयी. मक्के के खेत से गुरुवार की शाम को उसका शव बरामद हुआ था. इस हत्याकांड को लेकर अभी भी लोगों में गुस्सा है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम को वह कोचिंग से पढ़कर वापस लौटा और बिना किसी को बताए खेलने निकल गया. घर के पास ही मां काली मंदिर के मैदान में वह काफी देर रहा. इसी बीच अचानक वो गायब हो गया. जिसकी किसी को भनक नहीं लगी.
ALSO READ: पटना में मासूम ‘रूद्र’ की मौत बनी पहेली, मां-पिता ने डर से शहर छोड़ा, डीजीपी से लगायी मदद की गुहार
अगले दिन खेत में मिली मनखुश की लाश
मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि रात करीब 9 बजे तक जब वह घर नहीं आया तो उसकी खोज शुरू की. अगले दिन खेत में लोगों ने उसका शव देखा तो परिजनों को सूचना दी. वहां पहुंचने पर मनखुश का शव पाया. मौके पर पुलिस भी पहुंची.
लाश को देखकर सबके रूह कांपे
गुस्साए लोगों ने शव उठाने से मना किया तो एसपी ने दो दिनों में घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोग माने. गांव के लोग बताते हैं कि जिस तरह से बच्चे की हत्या की गयी उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि करीब तीन से चार अपराधियों ने उसे मिलकर अगवा किया और निर्मम तरीके से उसे मौत के घाट उतार दिया.

