पटना. साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की देख-रेख में साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा रविवार को हार्डिंग रोड पर अस्मिता खेलो इंडिया महिला रोड साइकिलिंग सिटी लीग का आयोजन किया गया. लीग का उद्घाटन पटना एम्स के कार्डियोलॉजी सर्जन डॉ संजीव कुमार और डॉ संजय संथालिया ने किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह, उपाध्यक्ष विक्रम आदित्य ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह, गौरी शंकर, मिताली मित्रा सहित कई लोग मौजूद रहे. अंडर-18 आयु वर्ग की 10 किलोमीटर मास स्टार्ट में गुड़िया कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता. सुप्रिया कुमारी को रजत और प्रियांशु कुमारी को कांस्य पदक मिला. 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में बेबी कुमारी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. अप्पी कुमारी ने रजत और अंजलि कुमारी ने कांस्य पदक जीता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

