Baba Bageshwar Video: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री फिर एकबार बिहार आए हैं. गोपालगंज के भोरे प्रखंड के रामनगर में हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार भी लगा है. उनके कथा में लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जय श्री राम का नारा भक्तों से लगवाया. उन्होंने कहा कि वो बिहार राममय होता है तो कुछ लोगों के पेट में दर्द होता है. लेकिन उन्हें भी राम भक्ति पर आना होगा.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ललकार
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा-‘ राम के देश में तुम राम कथा रोक लोगे? ये भगवान राम का देश है, कृष्ण का देश है. हमारे तन में जबतक प्राण रहेंगे तबतक हम हिंदुओं के लिए जिएंगे और हिंदुओं के लिए मरेंगे.’
ALSO READ: Video: ‘ऐ ठठरी के…टीन शेड ना तोड़ दइये’ बिहार में बाबा बागेश्वर का यह अंदाज देखा क्या?
बिहार राममय है तो कुछ लोगों के पेट में उठता है दर्द- धीरेंद्र शास्त्री बोले
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के दौरान राम की महिमा बताते हुए कहा कि राम की कृपा से पत्थर भी परमात्मा हो जाता है. कौआ काकभुशुण्डी बन जाते हैं. वाल्मीकि महाज्ञानी बन गए. तुलसी बन गए बाबा तुलसीदास. उन्होंने कहा कि गोपालगंज के भोरे का रामनगर अयोध्या बन गया है. उन्होंने भक्तों को से कहा कि आज पूरा बिहार राममय है. लेकिन कुछ लोगों के पेट में दर्द हो जाता है.
राजनीति दल विरोध करते हैं तो और ऊर्जा मिलती है- बोले धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं को एक होने की अपील की और कहा कि इसके बाद ही हिंदु राष्ट्र बनेगा. जात-पात से ऊपर उठकर एक होना होगा. इस दौरान उनकी कथा में भाजपा के कई सांसद और मंत्री भी पहुंचे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बिहार में आकर उन्हें अलग ही ऊर्जा मिलती है. कोई ना कोई राजनीतिक दल अपना बयान देता है. जिससे मेरी ऊर्जा और बढ़ती है.