-ड्रोन टेक्नोलॉजी व एआइ से कर सकेंगे बीएससी
संवाददाता, पटना
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (एकेयू) पटना के शैक्षणिक परिषद की 21वीं बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो (डॉ) शरद कुमार यादव ने कहा कि एकेयू में आने वाले सत्र में कई नये कोर्स शुरू किये जायेंगे. नये कोर्स शुरू करने को लेकर शैक्षणिक परिषद में विचार विमर्श कर इसे पारित किया गया. बैठक में बीएससी इन ड्रोन टेक्नोलॉजी, बीएससी इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शुरू करने पर सहमति प्रदान की गयी. इसके साथ स्कूल ऑफ एजुकेशनल ट्रेनिंग एंड रिसर्च के अंतर्गत दो नये डिपार्टमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ टीचर एजुकेशन व डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन की डीपीआर पर अनुमोदन प्रदान किया गया. कुलपति डॉ शरद यादव ने बताया कि स्कूल ऑफ लॉ के अंतर्गत भी कई नये कोर्स शुरू किये जायेंगे. नये कोर्स के तहत बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी (पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स), इसके साथ बीए एलएलबी, तीन वर्षीय एलएलबी और एक वर्षीय एलएलएम के अध्यादेश व पाठ्यक्रम पर अनुमोदन प्रदान किया गया है. परिषद ने पांच वर्षीय कार्यक्रम एमसीए (इंटीग्रेटेड), एमबीए (इंटीग्रेटेड), एमबीए (लॉजिस्टिक सप्लाइ चेन) व एमबीए (फाइनांस) के अध्यादेश व पाठ्यक्रम पर अनुमोदन प्रदान करने सहित 10 एजेंडों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने कहा कि दो-तीन माह से रुके हुए सभी प्रकार के कार्य जल्द पूरे किये जायेंगे. नये सत्र में यूनिवर्सिटी में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. शैक्षणिक वातावरण और रिसर्च को बढ़ावा दिया जायेगा. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित शैक्षणिक केंद्रों को नयी शिक्षा नीति को अविलंब लागू किया जायेगा.बैठक में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ हुए शामिल
बैठक में विषय विशेषज्ञ के रूप में लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटनरी एंड एनिमल साइंसेज, हिसार के डॉ रविंद्र शर्मा, डीन अभियंत्रण डॉ कुमार सुरेंद्र, डीन शिक्षा डॉ उदयराज मिश्रा, डीन प्रबंधन डॉ रुपेश कुमार, इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित केंद्रों के सहायक प्राध्यापक डॉ मनीषा प्रकाश सहित शैक्षणिक शाखा के कर्मी भी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है