पटना. पाटलिपुत्र थाने के न्यू पाटलिपुत्र रोड नंबर-3 स्थित ठाकुर अपार्टमेंट में बीती रात एक गार्ड पर जानलेवा हमला हुआ. उसकी अपार्टमेंट में काम करने वाले एक नौकर ने सो रहे गार्ड पर डंडे से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गार्ड भोला साह रोहतास के रहने वाले हैं. घटना के समय भोला साह अपार्टमेंट परिसर में सो रहे थें. अपार्टमेंट के एक फ्लैट में काम करने वाला नौकर गोलू आया और गार्ड के सिर पर डंडे से वार कर दिया. गार्ड का बेटा संदीप कमरे में सोया था. शोर सुना, तो बाहर आकर देखा कि उसके पिता लहूलुहान पड़े हैं. संदीप ने बताया कि वह मदद के लिए थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने लौटा दिया. बाद में डायल 112 पर कॉल करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें थाने लेकर गयी. थाने से बिना इंजरी रिपोर्ट के पीएमसीएच भेजा गया, जहां अस्पताल प्रबंधन ने कागजी प्रक्रिया पूरी होने तक भर्ती से इन्कार कर दिया. करीब 40 मिनट बाद घायल गार्ड को इलाज के लिए भर्ती किया गया. घटना अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर कैद हो गयी है, जिसमें गोलू को सोये हुए गार्ड पर डंडे से हमला करते देखा गया. अपार्टमेंट के एक निवासी ने बताया कि घटना के बाद गोलू ने सीसीटीवी डीवीआर के तार तोड़ने की भी कोशिश की, हालांकि, फुटेज सुरक्षित बच गया. गार्ड के बेटे ने आरोप लगाया है कि गोलू एक रिटायर्ड डीआइजी के यहां नौकर है, जिसके कारण पुलिस कार्रवाई में ढिलाई बरत रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

