36.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Election 2024: समस्तीपुर से चुनाव लड़ सकती हैं किशोर कुणाल की बहू, इस पार्टी से मिलेगा टिकट

Lok Sabha Election 2024 सांसद चिराग पासवान ने जमुई में कहा कि आज से 10 साल पहले मेरे पिता रामविलास पासवान मेरा हाथ पकड़ कर यहां लेकर आये थे. आज मैं अपने बहनोई को जमुई की जिम्मेवारी सौंप रहा हूं. जमुई के विकास के लिए दो बेटा हर वक्त खड़ें रहेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Lok Sabha Election 2024 एलजेपी (रामविलास) चुनाव समीति की बैठक खत्म हो गई है. किसी भी वक्त एलजेपी (रामविलास) अब अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकता है. एलजेपी (रामविलास) को एनडीए घटक दल में पांच सीटें जमुई, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और वैशाली मिली है. जमुई सीट पर कल पार्टी प्रमुख चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती ने अपना नामांकन किया है. शेष बचे चार सीटों में एक हाजीपुर से वे स्वंय चुनाव लड़ेंगे. तीन सीटों पर पार्टी का कौन प्रत्याशी होगा इसपर पार्टी के अंदर मंथन का काम पूरा हो गया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी प्रमुख आज या फिर शनिवार की सुबह तीनों प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकते हैं.

Also Read-Lok Sabha Election 2024: समस्तीपुर से चुनाव लड़ेंगी किशोर कुणाल की बहू, इस पार्टी से मिला टिकट

समस्तीपुर से शांभवी हो सकती हैं प्रत्याशी

पार्टी सूत्रों का कहना है कि तीन नाम में से एक नाम जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी के नाम की चर्चा है. शांभवी पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल की बहू है. वह चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर से समस्तीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. इसी प्रकार खगड़िया से भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर और सोना व्यवसायी राजेश वर्मा एलजेपी (रामविलास) के नाम की चर्चा है और वैशाली से एलजेपी (रामविलास) की टिकट पर वीणा देवी के नाम की चर्चा है.

प्राइवेट लिमिटेड बनकर रह गया महागठबंधन
लोकसभा निर्वाचन के पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार अरुण भारती ने जमुई से नामांकन दर्ज किया. अरुण कुमार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा जमुई के वर्तमान सांसद चिराग पासवान के बहनोई हैं. अरुण भारती के नामांकन को लेकर जीतनराम मांझी को छोड़कर एनडीए के सभी घटक दलों के नेता जमुई पहुंचे थे. इसमें उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जमुई सांसद चिराग पासवान, मंत्री श्रवण कुमार, रालोजद सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व मंत्री दामोदर रावत शामिल रहे. वहीं लोजपा के वैशाली सांसद वीणा देवी, खगड़िया सांसद महबूब अली कैसर, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह नामांकन के लिए जमुई पहुंचे थे.

महागठबंधन केवल एक व्यक्ति की पार्टी है

इस दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में इस बार एनडीए 40 की 40 सीटें जीत जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने काफी विकास किया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन केवल एक व्यक्ति की पार्टी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन केवल प्राइवेट लिमिटेड बनकर रह गया है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से देश और बिहार का विकास हो सकता है, हो रहा है. हर व्यक्ति को अनाज मिला है तथा लोगों को केंद्र की मौजूदा सरकार ने 5 लाख मुफ्त इलाज करने की भी जिम्मेदारी उठायी है.

जमुई को मिला दो बेटा

सांसद चिराग पासवान ने कहा कि आज से 10 साल पहले मेरे पिता रामविलास पासवान मेरा हाथ पकड़ कर यहां लेकर आये थे और उन्होंने कहा था कि आज से यह मेरा बेटा नहीं बल्कि जमुई का बेटा है. आज इतिहास खुद को दोहरा रहा है. आज मैं अपने बहनोई का हाथ पकड़ कर यहां लेकर आया हूं, यह मुझसे भी बेहतर बेटा बनकर दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए काफी अलग-अलग भावनाओं से भरा क्षण है. जमुई के लोगों ने मेरा उसे दौर में साथ दिया, जब मेरा परिवार मेरे खिलाफ खड़ा हो गया था. उन्होंने कहा कि जमुई को एक नहीं बल्कि दो सांसद मिलेंगे. जितनी जिम्मेदारी मैं हाजीपुर के लिए उठाऊंगा, उतनी ही जिम्मेदारी का जमुई के लिए भी निर्वहन करूंगा.

ये भी पढ़े…

सुपौल लोकसभा सीटः यहां विकास पर हावी है जातीय गोलबंदी, लगातार दूसरी बार किसी को नहीं मिला मौका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel