संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कला एवं शिल्प महाविद्यालय में काम करने वाले एक सफाईकर्मी को निष्कासित करने के लिए विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन को पत्र लिखा है. कॉलेज के विद्यार्थियों का कहना है कि सफाईकर्मी हमेशा नशे की हालत में कॉलेज कैंपस में रहता है और छात्राओं से छेड़खानी करता है. इससे पहले भी इस सफाईकर्मी की शिकायत छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन से की है. आक्रोशित छात्रों की मांग पर पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी मौके पर पहुंचीं और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. विद्यार्थियों के दबाव के कारण संबंधित सफाईकर्मी का परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

