10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनओयू की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 25 से करें आवेदन

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमित, फेल व विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने वाले स्टूडेंट्स को 25 अगस्त से 15 सितंबर तक परीक्षा फॉर्म व शुल्क ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य होगा

संवाददाता, पटना नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) ने बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए पार्ट वन एवं पार्ट टू पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमित, फेल व विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने वाले स्टूडेंट्स को 25 अगस्त से 15 सितंबर तक परीक्षा फॉर्म व शुल्क ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य होगा. विश्वविद्यालय के अनुसार छात्र www.nou.ac.in पर जाकर स्टूडेंट्स लॉगिन के माध्यम से अपना एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करेंगे व 1800 रुपये परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा फॉर्म जमा करने वाले स्टूडेंट्स की वार्षिक परीक्षा के लिए असाइनमेंट प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने अध्ययन केंद्र में उत्तरपुस्तिका जमा करनी होगी. विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे. परीक्षा के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड और उत्तरपुस्तिका की रसीद लाना अनिवार्य होगा. कुलसचिव डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों की सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन प्रणाली को और सरल बनाया गया है, ताकि सभी विद्यार्थी समय पर परीक्षा में शामिल हो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel