संवाददाता, पटना सीएसआइआर यूजीसी नेट जून के लिए आवेदन का एक मौका दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने उम्मीदवारों को राहत देते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को 26 जून रात 11:59 बजे तक बढ़ा दिया है. उम्मीदवार csirnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 27 जून है. करेक्शन विंडो 28 से 29 जून तक खुली रहेगी, जिसके दौरान अभ्यर्थी अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. परीक्षा 26, 27 और 28 जुलाई को कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में आयोजित होगी. पेपर का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी दोनों है. परीक्षा की अवधि 180 मिनट या तीन घंटे है और पेपर में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे. परीक्षा में पांच पेपर होंगे रसायन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है