संवाददाता, पटना
एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) भर्ती परीक्षा- 2024 का नोटिफिकेशन सोमवार को जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा के जरिये केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप बी और सी वर्ग के 17,727 पदों पर भर्ती होगी. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन https://ssc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. अभ्यर्थी 24 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. उसके बाद 25 जुलाई की रात 11 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं. आवेदन में कोई त्रुटि होने पर 10 और 11 अगस्त को संशोधन किया जा सकता है. इसकी टियर-1 परीक्षा सितंबर-अक्तूबर और टियर-2 परीक्षा दिसंबर में करायी जा सकती है.अलग-अलग उम्र सीमा निर्धारित
इन पदों के लिए स्नातक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. स्नातक अंतिम वर्ष के वह अभ्यर्थी भी आवेदन सकते हैं, जिनके परिणाम एक अगस्त तक आ जायें. अभ्यर्थियों की आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग है. इसमें कुछ पदों के लिए 18 से 27 वर्ष तो अन्य के लिए 18 से 30 वर्ष, 18 से 32 वर्ष और 20 से 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. वहीं आरक्षित वर्ग को इसमें छूट दी गयी है. आवेदन का शुल्क 100 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा.
इन पदों पर होगी भर्ती
केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप बी के पदों असिस्टेंट सेक्शन अफसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट अफसर, सब इंस्पेक्टर, डाक इंस्पेक्टर, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट, डिविजनल एकाउंटेंट, एनआइए सब इंस्पेक्टर, जूनियर स्टैस्टिकल अफसर पर भर्ती होगी. ग्रुप सी के पदों ऑडिटर, एकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, अपर डिविजनल क्लर्क, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट पर भर्ती होगी. इन पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों को दो परीक्षाएं देनी होंगी. पहली परीक्षा एक घंटे की ऑनलाइन होगी और उसमें 100 प्रश्न होंगे. यह प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा और 0.50 अंकों की निगेटिव मार्किंग होगी. इसमें सफल होने वाले 2.15 घंटे की दूसरी परीक्षा देंगे. उसी के साथ ही टाइप टेस्ट भी होगा. पहले इस भर्ती में तीन परीक्षाएं हुआ करती थीं. अब दो परीक्षाएं होने लगी हैं, इसलिए वर्षभर में भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है