पटना. आवारा कुत्तों के काटने (डॉग बाइट) से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाये जाने को लेकर एक जनहित याचिका पटना हाइकोर्ट में दायर की गयी है. राजीव रंजन सिंह द्वारा दायर उक्त जनहित याचिका में संबंधित अधिकारियों को उक्त मामले में जरूरी निर्देश देने का अनुरोध कोर्ट से किया गया है. लोकहित याचिका में कहा गया है कि विगत पांच – छह वर्षों में पटना जिले में कुत्तों के काटने की तादाद काफी बढ़ी है, जिस पर नियंत्रण किया जाना जनहित में जरूरी है.कुत्तों के काटने से बचाव के लिए राज्य में उचित वैक्सीनेशन, अस्पताल और आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम की समुचित व्यवस्था किये जाने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

