खेल संवाददाता, पटना : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय जेवलिन थ्रो दिवस का आयोजन किया गया. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के सौ से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया. पदक विजेता खिलाड़ियो को बिहार एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष यशवंत कुमार और तकनीकी चेयरमैन निर्मल कुमार ने मेडल देकर सम्मानित किया़ बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली ने बताया कि बालिका वर्ग में पटना की अपराजिता श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. पटना की ही मोना कुमारी को रजत और नालंदा की कनिका कुमारी को कांस्य पदक मिला. पुरुष वर्ग में सारण के अभिषेक कुमार ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. जमुई के अरुण मोदी ने रजत और औरंगाबाद के चंदन कुमार ने कांस्य पदक जीता. महिला वर्ग में जमुई की अंजली कुमारी ने स्वर्ण जीता. पटना की नूतन कुमारी ने रजत पदक जीता. अंडर-18 के बालक वर्ग में सारण के आयुष राज ने स्वर्ण, रोहतास के शुभम कुमार ने रजत और जमुई के किशु सिंह ने कांस्य पदक जीता. बालिका वर्ग में औरंगाबाद की सोनाली कुमारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया. मुंगेर की लक्ष्मी कुमारी ने रजत पदक जीता. गोलपालगंज की अनामिका कुमारी कांस्य पदक जीता. अंडर-20 के बालक वर्ग में कैमूर के हर्ष सिंह को स्वर्ण, रोहतास के मुकुंद राय को रजत और औरंगाबाद के सन्नी राज को कांस्य पदक मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

