संवाददाता,पटना जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मानसून के पहले निर्धारित अवधि में कटावरोधी योजनाओं को पूरा कर लिया जायेगा. अधिकारी इसके लिए समय पर स्थल निरीक्षण करते रहेंगे. मंगलवार को राज्य में बाढ़ अवधि पूर्व बाढ़ नियंत्रण एवं कटावरोधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक में मंत्री ने मुख्य अभियंताओं को निर्देश दिया कि कार्य के दौरान समय-समय पर स्थल पर स्वयं जाकर निरीक्षण करें. उपयोग में आने वाली सामग्री गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए, इन कार्यों में संवेदनशीलता बरती जानी चाहिये. साथ ही योजनाओं की प्रशासनिक प्रक्रियाओं, जांच-पड़ताल और स्वीकृतियों में किसी प्रकार का अनावश्यक विलंब न हो, इसके लिए सभी कार्य पारदर्शिता के साथ समय पर पूरे करने का टास्क दिया. श्री चौधरी ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि कोई समस्या आती है, तो उसे मुख्यालय स्तर पर तुरंत रिपोर्ट की जानी चाहिये, ताकि समस्या का शीघ्र निष्पादन किया जा सके. वहीं, कार्य पूर्ण होने के बाद भी उन्होने दो से तीन राउंड का निरीक्षण मुख्यालय स्तर से किये जाने का निर्देश दिया. बैठक में प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, अभियंता प्रमुख वरूण कुमार, अभियंता प्रमुख ब्रजेश मोहन, अभियंता प्रमुख अवधेश कुमार सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं बाढ़ प्रक्षेत्र के मुख्य अभियंता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे. बैठक में 2026 की संभावित बाढ़ को ध्यान में रखते हुए चल रही तैयारियों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि पिछले वर्ष की बाढ़ अवधि से विभाग ने महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त किये हैं. उन अनुभवों से सीख लेकर आगामी योजनाओं को और अधिक प्रभावी एवं व्यावहारिक बनाया जा रहा है. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कार्य तय कार्य-योजना और वर्क कैलेंडर के अनुसार शीघ्रता से पूरे किये जायें और प्रत्येक परियोजना को समय-सीमा से पहले पूर्ण करने का लक्ष्य रखा जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

