संवाददाता, पटना
शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में स्थित निजी एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब संस्थान की एक शिक्षिका ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान समस्तीपुर के ताजपुर निवासी 25 वर्षीय ज्योति कुमारी के रूप में हुई है. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, ज्योति कुमारी ने घटना से ठीक पहले एक युवक से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी. 39 मिनट तक वीडियो कॉल पर बात करने के बाद उसने कॉल कट कर दिया. इस दौरान युवक ने 30 बार कॉल किया, लेकिन ज्योति ने एक का भी रिप्लाइ नहीं दिया. इसके बाद युवक ने दूसरी शिक्षिका को फोन कर पूरी बात बतायी. इसके बाद जब सुबह उसे उठाने के लिए अन्य शिक्षिकाओं ने गेट खटखटाया तो ज्योति ने गेट नहीं खोला. बाद में वीडियो बनाकर गेट को तोड़ा गया. जैसे ही दरवाजा खुला तो सभी दंग रह गये. ज्योति का शव दुपट्टे के फंदे से लटका था. इसके बाद तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर शास्त्रीनगर थाना की पुलिस व एफएसएल की टीम ने जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शास्त्रीनगर थानेदार ने बताया कि शिक्षिका ने आत्महत्या की है. परिजनों को सूचना दी गयी है. प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.
सहकर्मी शिक्षिका सुप्रिया रानी ने बताया कि देर शाम ज्योति अपने घर से लौटकर आयी थी. गुरुनानक जयंती पर घर गयी थी. पिछले चार दिनों से घर पर ही थी. किसी को कभी कोई परेशानी नहीं बतायी. कभी ऐसा लगा भी नहीं कि सुसाइड कर सकती है. पिछले दो साल से एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में शिक्षिका के पद पर थी. रविवार की शाम सौम्या समस्तीपुर से पटना लौटी थी. रात में ज्योति के साथ मैंने खाना खाया था. जानकारी के अनुसार ज्योति इसी संस्थान से एएनएम की पढ़ाई की और फिर यहीं पर फैकल्टी टीचर के पद पर कार्यरत थी.
डायरी में ज्योति हर दिन अपनी लाइफ के बारे में लिखती थी
पुलिस ने कमरे से ज्योति की डायरी भी कब्जे में ली है. उसमें ज्योति हर दिन अपनी लाइफ के बारे में लिखती थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसमें उस युवक के बारे में भी जिक्र था. पुलिस ने युवक के मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया है. थानेदार ने बताया कि पिता के बयान पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल आवेदन अभी तक नहीं दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

