बकरी फार्म पर 60% अनुदान देकर युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा: रेणु देवी संवाददाता, पटना पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने कहा कि बकरी पालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाता है. विभाग की ओर से बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए बकरी फार्म की स्थापना की जा रही है. इस पर 50-60% तक अनुदान देकर स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है. बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा देने के लिए गोट सीमेन बैंक की स्थापना की योजना की स्वीकृति प्रदान की गयी है. वे बुधवार को पटना के एक होटल में पशुपालन निदेशालय की ओर से आयोजित “बकरी पालन, प्रबंधन एवं मूल्यवर्धन” विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं. विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन विजयलक्ष्मी ने कहा कि पशुपालन क्षेत्र की योजनाओं का बिहार के आर्थिक विकास में अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. गोट सीमेन सेंटर स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. बकरीपालन में प्रशिक्षण, मार्केटिंग तथा प्रबंधन पर कार्य किया जा रहा है. पशु हाट को बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है. पशुपालन निदेशालय के निदेशक नवदीप शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन किया. जीविका के सीइओ हिमांशु शर्मा ने पशु सखियों की भूमिक पर प्रकाश डाला. विभिन्न सत्रों में डॉ. शंकर दयाल, प्रधान वैज्ञानिक आइसीएआर, बिहार पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के डॉ. पंकज कुमार, डिजिटल ग्रीन के आकाश अस्थाना ने कार्यशाला को संबोधित किया. डॉ. संजीव कुमार प्रबंध निदेशक, द गोट ट्रस्ट ने इनपुट वैल्यू चेन, निधि जैन, अर्न्स्ट एंड यंग के अजय कुमार, सीजीएम नाबार्ड से विनय कुमार सिन्हा ने भी कई जानकारियां दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है