फुलवारीशरीफ . सैयदाना मोहल्ले में रविवार को दर्दनाक घटना सामने आयी. पड़ोस में रहने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की फेंकी हुई दवा खा लेने से दो मासूम बच्चियों की तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में अस्पताल ले जाने के दौरान तीन साल की बच्ची की मौत हो गयी, जबकि चार साल की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है उसका इलाज एम्स में चल रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार सैयदाना मोहल्ला निवासी सरफूउद्दीन के घर के बगल में एक मानसिक रोगी रहता है. उसका इलाज लंबे समय से चल रहा था. वह पिछले दो दिनों से घर से लापता है. बताया जाता है कि उसने अपनी कुछ दवाइयां घर के आसपास फेंक दी थी. इसी दौरान सरफूउद्दीन की तीन वर्षीय बेटी ने तीन गोली और चार वर्षीय बेटी ने दो गोली खा ली. घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. गोली खाने के कुछ ही देर बाद दोनों बच्चियों की हालत बिगड़ने लगी. परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों को दवा का रैपर दिखाया गया, जिस पर नींद की हाइ डोज वाली दवा लिखी थी. डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए एम्स रेफर कर दिया. एम्स ले जाने के क्रम में तीन साल की बच्ची की मौत हो गयी. डॉक्टर काशिफ रहमान ने बताया कि दोनों बच्चियों ने नींद की दवा का सेवन कर लिया था.
टहलने निकला महिला की तालाब में डूबने से मौत
फुलवारीशरीफ. गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोना गोपालपुर में रविवार की सुबह टहलने के दौरान एक महिला की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय महिला तालाब किनारे टहल रही थी. इसी दौरान पैर फिसल जाने से वह अचानक तालाब में गिर गयी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तालाब से निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर गोपालपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. मृतका की पहचान स्वर्गीय गोपीचंद मोची की पत्नी गिरनिया देवी के रूप में की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

