कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में हुई एलुमनाइ मीट, कई गेम्स का भी हुआ आयोजन

पटना वीमेंस कॉलेज में गुरुवार को विभिन्न विभागों में एलुमनाइ मीट का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में गुरुवार को विभिन्न विभागों में एलुमनाइ मीट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी विभागों की ओर से पूर्ववर्ती छात्राओं का स्वागत किया गया. हर विभाग में 25 से लेकर 40 छात्राएं आयी थीं. ज्योग्राफी विभाग की एचओडी डॉ अमृता चौधरी ने बताया कि कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी की पहल से इस मीट की शुरुआत पिछले साल की गयी थी. इस बार भी कई विभागों में पासआउट छात्राओं ने शिरकत की. छात्राओं के स्वागत के साथ उनके साथ कई तरह के गेम्स भी खेले गये. विजेताओं को गिफ्ट भी दिया गया. सोशियोलॉजी विभाग की पूर्ववर्ती छात्रा देवोप्रिया दत्ता ने बताया कि हमारे विभाग में 18 छात्राएं थीं, जिनमें 1979 बैच की भी सीनियर मौजूद थीं. विभाग की उपलब्धियों को वीडियो के जरिये दिखाया गया. इस अवसर पर छात्राएं अपने कॉलेज के दिनों को याद कर भावुक हुईं. साथ ही कॉलेज में आये बदलाव को लेकर खुशी भी जाहिर की. आखिर में छात्राओं ने कैंपस का भ्रमण किया और ग्रुप फोटो ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










