15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका बैंक की सभी प्रक्रियाएं डिजिटल व मोबाइल एप आधारित होंगी: श्रवण कुमार

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड (जीविका निधि) का औपचारिक शुभारंभ कर दिया है.

संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड (जीविका निधि) का औपचारिक शुभारंभ कर दिया है. 105 करोड़ रुपये जीविका निधि के खाते में हस्तांतरित कर दिये गये हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में महिलाओं की उद्यमशीलता को और गति दी गयी है. बढ़ती वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने बीते 30 मई को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड की स्थापना का निर्णय लिया था. यह संस्था ग्रामीण महिलाओं के लिए वित्तीय समावेशन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. इससे जुड़े सदस्यों को कम ब्याज दर पर पूंजी उपलब्ध होगी एवं ऋण लेने में होने वाली देरी को दूर किया जा सकेगा. इसकी सभी प्रक्रियाएं डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और मोबाइल एप्लीकेशन पर आधारित होंगी. उन्होंने कहा कि वैकल्पिक वित्तीय स्रोतों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी. सूक्ष्म वित्तीय संस्थाओं पर निर्भरता कम होगी.जीविका निधि ग्रामीण महिलाओं को शीघ्र, सुलभ और किफायती वित्तीय सहयोग प्रदान करेगी. महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन से परिवार, समाज और राज्य के समग्र विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी और भी मजबूत होगी. यह कदम डिजिटल इंडिया अभियान को सशक्त करने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel