पटना. वोटर अधिकार यात्रा को नयी रफ्तार मिलने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 28 अगस्त को सीतामढ़ी पहुंचेंगे. वे यहां इंडिया गठबंधन के नेताओं की अगुवाई में चल रही इस जन आंदोलन में शामिल होंगे. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी अपने एक्स हैंडल पर दी है. यात्रा की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेता कर रहे हैं. अखिलेश यादव के जुड़ने से इस अभियान को और मजबूती मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

