23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच साल बाद किसी को भी हासिल नहीं हुए 720 में 720 अंक

नीट यूजी 2025 के नतीजों के एनालिसिस से पता चलता है कि इस साल किसी भी स्टूडेंट ने 700 अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त नहीं किया

– इस बार 700 अंक भी नहीं हुआ प्राप्त, इस बार के टॉपर को मिले 686 अंकसंवाददाता, पटनानेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है, जिसमें इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिला. नीट यूजी 2025 के नतीजों के एनालिसिस से पता चलता है कि इस साल किसी भी स्टूडेंट ने 700 अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त नहीं किया है, जबकि पिछले साल यानी 2024 में 350 से ज्यादा स्टूडेंट्स को 700 से अधिक अंक प्राप्त हुए थे. इस बार की परीक्षा को अब तक की सबसे कठिन नीट माना जा रहा है. नीट 2024 में 720 में से 720 अंक प्राप्त करने वाले कुल 17 छात्र थे. शुरुआत में नीट ने 67 शीर्ष स्कोरर घोषित किये थे, लेकिन बाद में संशोधित परिणामों में यह संख्या घटकर 17 रह गयी थी. वर्ष 2020 से लगातार नीट यूजी में 720 में 720 अंक स्टूडेंट्स प्राप्त कर रहे थे. लेकिन इस बार 700 अंक भी किसी स्टूडेंट्स को प्राप्त नहीं हुआ. इस बार राजस्थान के महेश कुमार 720 में से 686 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया पहले स्थान पर रहे हैं. वहीं, मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया ने 682 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक टू हासिल किया. इस बार 686 में 73 स्टूडेंट्स शामिल हैं. वहीं, 650 से 601 अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 1259 है.

नीट मार्क्स: कितने स्टूडेंट्स शामिल686 से 651 अंक के बीच 73 स्टूडेंट्स शामिल650 से 601 अंक के बीच 1259 स्टूडेंट्स शामिल600 से 551 अंक के बीच 10658 स्टूडेंट्स शामिल550 से 501 अंक के बीच 39521 स्टूडेंट्स शामिल500 से 451 अंक के बीच 69503 स्टूडेंट्स शामिल450 से 401 अंक के बीच 88239 स्टूडेंट्स शामिल400 से 351 अंक के बीच 105578 स्टूडेंट्स शामिल350 से 301 अंक के बीच 126935 स्टूडेंट्स शामिल300 से 251 अंक के बीच 157952 स्टूडेंट्स शामिल250 से 201 अंक के बीच 198346 स्टूडेंट्स शामिल200 से 144 अंक के बीच 303040 स्टूडेंट्स शामिल2020 से लगातार 720 में 720 अंक प्राप्त कर रहे थे स्टूडेंट्स-2020 में शोएब आफताब (ओडिशा) के 720 में 720 अंक प्राप्त किये.

————-

पिछले वर्षों में 720 में 720 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची:

2020: शोएब आफताब (ओडिशा) 2021: मृणाल कुट्टेरी (तेलंगाना), तनय गुप्ता (जम्मू एवं कश्मीर), कर्थिका जी नायर (महाराष्ट्र) 2022: तनिष्का (राजस्थान) सहित कुल तीन छात्र2023: प्रभंजन जे (तमिलनाडु), बोरा वरुण चक्रवर्ती (आंध्र प्रदेश)

2024: शुरुआत में 67 छात्रों ने 720 अंक प्राप्त किये, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश व पुनर्मूल्यांकन के बाद यह संख्या घटकर 17 रह गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel