संवाददाता, पटना
पटना वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग और श्रीजन क्लब की ओर से शनिवार को एक पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका विषय पॉट ऑफ प्राइड था. इस प्रतियोगिता में 60 श्रीजन क्लब के सदस्यों ने भाग लिया और अपनी कला के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और गौरव को प्रदर्शित किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी कलाकृतियों, जैसे कि लोक चित्रकला, ऐतिहासिक स्थलों, त्योहारों और भारत की प्राकृतिक सुंदरता के माध्यम से देश के गौरव का जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित करना था. प्रतियोगिता में जज के तौर डॉ मंजुला सुशीला, डॉ तौसीफ हसन और डॉ सुमित रंजन थे. उन्होंने सभी प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन क्लब समन्वयक गीतांजलि चौधरी और फैशन डिजाइनिंग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शेमूशी मधु ने किया. इस दौरान फैशन डिजाइनिंग विभाग की सभी फैकल्टी सदस्य, आशा पांडे, प्रियंका सिंह, वंदना और डॉ पूर्णिमा रॉय, अपनी उपस्थिति से छात्राओं का उत्साह बढ़ा रही थीं.विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं
पहला स्थान : आस्था, फैशन डिजाइनिंग विभाग, सेमेस्टर-1दूसरा स्थान : शेयमा रजा, फैशन डिजाइनिंग विभाग, सेमेस्टर-3तीसरा स्थान : गीतांजलि सिंह, फैशन डिजाइनिंग विभाग, सेमेस्टर-1डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

