Aaj Bihar Ka Mausam: पूरे बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. इस बीच पटना मौसम विभाग की तरफ से आज पूरे बिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बिहार के 35 जिलों के लिए येलो अलर्ट और बाकी के तीन जिलों पश्चिमी चंपारण, जमुई और बांका के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
अगले कुछ दिनों तक मौसम बिगड़े रहने की संभावना
पटना मौसम विभाग की माने तो, अगले कुछ दिनों तक मौसम के इसी तरह बिगड़े रहने की संभावना है. इस दौरान भयंकर बारिश के साथ बिजली चमकने, 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने और ठनका गिरने की भी संभावना जताई गई है. लगातार हो रही बारिश का असर 2 अक्टूबर को पूजा पंडालों और रावण दहन के दौरान भी देखने के लिए मिला.
इस वजह से बदला बिहार का मौसम
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य हिस्से में एक गहरा दबाव एक्टिव है. उत्तर दिशा की तरफ यह धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है और ओडिशा के गोपालपुर तट लगभग 160 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यह सिस्टम ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच तटों से टकरा सकता है. इसके साथ ही इसी सिस्टम के कारण दक्षिण दिशा नमी वाली हवा चलेगी और बिहार तक आ सकेगी.
अधिकतर जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश की चेतावनी
इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में अधिकतर जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है. दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात एक्टिव है. दरअसल, यह चक्रवात समुद्री दबाव प्रणाली को अतिरिक्त ऊर्जा दे रहा है. ऐसे में इस प्रभाव के कारण ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है.
पटना में मौसम का हाल
पटना में मौसम की बात करें तो, 2 अक्टूबर को पूरे दिन पटना में काले बादल छाए रहे. कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, तो कुछ हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश हुई. हालांकि, पूरे दिन बादलों की आवाजाही बरकरार रही. इसके साथ ही तापमान में कमी के कारण लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली.
Also Read: बिहार में पार्टियों का पोस्टर वार: BJP ने तेजस्वी-राहुल को बताया ‘कलयुग का रावण’, RJD का पलटवार

