Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. पटना के अलावा कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस बीच अगले कुछ घंटों में बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, सारण, पटना, भोजपुर और लखीसराय में भारी बारिश हो सकती है.
30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
मौसम विभाग ने इस दौरान बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने, बिजली चमकने और ठनका गिरने की संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. खासकर किसानों को ऐसे मौसम में खेतों में काम नहीं करने की सलाह दी है.
इस वजह से बिगड़ा है मौसम…
मौसम विभाग की तरफ से मौसम बिगड़ने की वजह भी बताई गई. दरअसल, पूर्वोत्तर बांग्लादेश के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. इसके साथ ही मध्य असम के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. जिसके कारण कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है.
अगले तीन से चार दिनों तक बिगड़ा रहेगा मौसम
बिहार में अगले तीन से चार दिनों तक मौसम बिगड़ने रहने को लेकर संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, गोपालगंज, समस्तीपुर, वैशाली, सिवान, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, खगड़िया, बेगूसराय और जमुई जिले में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बाकी के अन्य जिलों में भी बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है.
पटना में मौसम का हाल?
पटना में मौसम की बात करें तो, रविवार की रात से ही कई हिस्सों में हल्की बारिश हो रही जबकि आज पूरे दिन बादल छाए रहे. बादल छाए रहने और बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में 3.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई, जिसके कारण लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली. पटना का अधिकतम तापमान 31.8 और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

