Aaj Bihar Ka Mausam: राज्य में मानसून की विदाई में अभी समय लगेगा. मानसून की विदाई से पहले भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना से मिली जानकारी के अनुसार आज (बुधवार) राजधानी समेत अन्य भागों में बादल छाए रहने के साथ बहुत सारे भागों में छिटपुट वर्षा के आसार हैं.
पूर्वी व पश्चिम चंपारण में तेज बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना सहित 8 जिलों में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी है. पूर्वी व पश्चिम चंपारण में बहुत ही भारी बारिश के आसार हैं. इस कड़ी में बहुत सारे भागों में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. चार दिनों के दौरान तापमान में कुछ खास परिवर्तन की संभावना नहीं है.
रूक-रूक कर बूंदाबांदी से मौसम का बदला मिजाज
बता दें कि मंगलवार को पटना सहित आसपास इलाकों में बादल छाए रहने के साथ रूक-रूक कर बूंदाबांदी होने से मौसम सामान्य बना रहा. वहीं, मौसम में बदलाव आने के साथ-साथ राजधानी सहित 28 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 24 घंटों के दौरान पटना के अधिकतम तापमान में 4 डिग्री गिरावट के साथ 27.7 डिग्री सेल्सियस एवं 31.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सिवान में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है. पटना में मंगलवार को 1.0 डिग्री सेल्सियस बारिश हुई. बीते 24 घंटों में राजधानी समेत अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई. राजधानी में 42 मिमी वर्षा एवं पूर्णिया के भवानीपुर में सर्वाधिक वर्षा 126.2 मिमी दर्ज की गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रमुख शहरों में दर्ज हुई बारिश
पूर्णिया के रूपौली में 96.8 मिमी, पटना जिले के मसौढ़ी में 88.2 मिमी, सहरसा के सोनबरसा में 77.2 मिमी, पटना के धनरूआ में 74.2 मिमी, फतुहा में 70.2 मिमी, खगड़िया के बालतारा में 60 मिमी, फुलवारीशरीफ में 58.2 मिमी, भोजपुर के कोइलवर में 57.5 मिमी, जहानाबाद के काको में 54.6 मिमी, नवादा के अकबरपुर में 52.4 मिमी, गोपालगंज के कटैया में 49.8 मिमी, मधुबनी के झंझारपुर में 45.8 मिमी, कटिहार के अमदाबाद में 45.2 मिमी, गयाजी के अतरी में 44.6 मिमी, मधेपुरा के सिंहेश्वर में 43.6 मिमी, नालंदा के सिलाव में 42.8 मिमी, पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में 40.2 मिमी, सिवान के पचरूखी में 38.6 मिमी एवं गयाजी के वजरीगंज में 38.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस स्टेशन से चलने वाली 3 एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला समय, जानिए नया शेड्यूल

