ePaper

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में कोहरे का असर बढ़ा, पटना-गया-बक्सर में कड़ाके की ठंड, हवा भी हुई जहरीली AQI 299

16 Nov, 2025 7:28 am
विज्ञापन
Aaj Bihar Ka Mausam

Aaj Bihar Ka Mausam

Aaj Bihar Ka Mausam: नवंबर अभी आधा भी नहीं बीता है, लेकिन बिहार में जनवरी जैसी ठिठुरन महसूस होने लगी है. रात का पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है और सड़कों पर सुबह-सुबह दूधिया कोहरे की चादर फैलने लगी है.

विज्ञापन

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में इस बार ठंड ने तय समय से पहले ही दस्तक दे दी है. आमतौर पर नवंबर के शुरुआती और मध्य दिनों में सिर्फ हल्की ठंड देखने को मिलती है, लेकिन इस बार स्थिति बिल्कुल उलट है. राज्य में कड़ाके की ठंड ने लोगों को कंपा दिया है. शनिवार की रात न्यूनतम तापमान तेजी से गिरकर 9–10°C तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि यह ठंड अभी थमने वाली नहीं है, बल्कि आने वाले दिनों में और तेज हो सकती है.

राजधानी पटना सहित गया, नवादा, बक्सर, शेखपुरा जैसे जिलों में सुबह-सुबह सिहरन बढ़ गई है. लोग अब जैकेट, स्वेटर और मफलर की तलाश में दिखाई देने लगे हैं. कई जगहों पर बस अड्डों और बाजारों में अलाव भी जलते दिखाई देने लगे हैं.

कौन से जिले सबसे ज्यादा ठिठुर रहे हैं?

बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट बताती है कि राज्य में न्यूनतम तापमान 9.6°C से 15.3°C के बीच दर्ज किया गया है. सबसे कड़ाके की ठंड दक्षिण बिहार के सीमावर्ती जिलों में महसूस की जा रही है.

रोहतास जिले के नौहट्टा में तापमान 9.6°C तक पहुंच गया, जो राज्य का सबसे न्यूनतम तापमान रहा. गया में 10.1°C, नवादा 10.5°C, बक्सर 10.8°C, शेखपुरा 10.9°C और पटना में रात का तापमान 11.4°C रिकॉर्ड हुआ. लगभग पूरे बिहार का पारा 15°C से नीचे बना हुआ है, जिससे रात और सुबह दोनों वक्त ठंड का असर ज्यादा दिखने लगा है.

उत्तर-पश्चिमी हवाओं और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

ठंडी हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिम से लगातार जारी है. 20–30 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा ने ठंड की तीव्रता को और बढ़ा दिया है. इस बीच मौसम विभाग ने आगाह किया है कि अगले 48 घंटों में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है.

राज्य में कई जिलों में विजिबिलिटी तेजी से कम होने लगी है. फिलहाल सबसे कम विजिबिलिटी पूर्णिया में 800 मीटर दर्ज की गई है. जैसे ही सूरज ढलता है, सड़कें सफेद धुंध में ढक जाती हैं. इससे सड़क हादसों की आशंका भी बढ़ जाती है.

हवा भी हुई खराब, पटना का AQI 299

ठंड और कोहरे के बीच बिहार की हवा भी लगातार प्रदूषित होती जा रही है. राजधानी पटना में बीआईटी परिसर के पास AQI 299 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. अन्य जिलों का हाल भी लगभग ऐसा ही है. ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण प्रदूषण जमीन के पास जमा हो रहा है, जिससे सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की समस्या बढ़ सकती है.

अगले कुछ दिनों में क्या होगा?

मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक बिहार में ठंड और बढ़ सकती है. दिन का तापमान 26–30°C के बीच रहने का अनुमान है, जबकि रात का तापमान 10–16°C तक गिर सकता है.

दक्षिण मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार यानी गया, नवादा, रोहतास, औरंगाबाद में रात का तापमान 11–14°C के बीच रहेगा. वहीं उत्तर बिहार और कोसी-सीमांचल क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 14–16°C तक रहने की संभावना जताई गई है.

दिन में आसमान साफ रहेगा, लेकिन हवा की रफ्तार और रात की ठंड परेशान कर सकती है. कोहरे का असर सुबह और देर रात तक जारी रह सकता है. ऐसे में लोगों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

सर्दी की शुरुआत ही इतनी कड़ी क्यों?

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार उत्तर भारत में जल्दी बर्फबारी और हिमालय क्षेत्र में गिरते तापमान के कारण ठंडी हवाएं बिहार तक तेजी से पहुंच रही हैं. नवंबर की शुरुआत में ही हवा का रुख बदल गया, जिससे राज्य में सर्दी की आहट जल्द सुनाई देने लगी.

Also Read: बिहार चुनाव में करारी हार के बीच लालू परिवार में नई दरार, रोहिणी आचार्या ने राजनीति और परिवार दोनों से रिश्ता तोड़ा

विज्ञापन
Pratyush Prashant

लेखक के बारे में

By Pratyush Prashant

कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें