12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेत में करेंट लगने से युवक और घोड़ी की मौत, सड़क जाम

patna news: मोकामा. शुक्रवार को मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनार में विद्युत स्पर्शाघात से एक व्यक्ति और उसकी घोड़ी की मौत हो गयी.

मोकामा. शुक्रवार को मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनार में विद्युत स्पर्शाघात से एक व्यक्ति और उसकी घोड़ी की मौत हो गयी. मृतक टुनटुन सिंह (47वर्ष) उर्फ टुन्ना सिंह शिवनार वार्ड संख्या दस निवासी के थे. टुनटुन का शव शुक्रवार की सुबह शिवनार चमचर बाग में एक निजी खेत में और घोड़ी का शव पास ही एक अन्य खेत में पड़ा मिला. टुनटुन की मौत से आक्रोशित ग्रामीण शव को एनएच 31 पर रख सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे सीओ, मोकामा थाना और स्थानीय लोगों के काफी समझाने पर करीब तीन घंटे बाद जाम हटा. मृतक की पत्नी बबीता देवी ने मोकामा थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि उनके पति गुरुवार की शाम घोड़ी को लाने गांव में ही चमचर बाग गये थे. रात तक नहीं लौटे तो खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह जब अपने बेटे और बेटी को ढूंढने भेजा तो टुनटुन गांव केपुत्र गोलू सिंह के केले के खेत में लगे बिजली के नंगे तार से लपटे मृत पड़े थे. और घोड़ी का शव पास ही चुनचुन सिंह के खेत में पड़ी थी. उन्होंने दोनों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

मोकामा. ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

मोकामा. शुक्रवार को मोकामा-पटना रेलखंड के मोर स्टेशन के निकट अज्ञात ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक सुजीत कुमार (21वर्ष) घोसवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तारतर निवासी पप्पू साहनी का पुत्र था. परिजनों ने बताया कि वह कमाने के लिए जाने की बात कह कर घर से निकला था और ट्रेन पकड़ कर संभवतः पटना जा रहा था. युवक का शव अप लाइन पर पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel