31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धारदार हथियार से गोद कर महिला की निर्मम हत्या

शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पुल स्थित मध्य विद्यालय के बुढ़िया माई मंदिर के समीप बगीचे में एक महिला का शव मिला है,

प्रतिनिधि, दानापुर

शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पुल स्थित मध्य विद्यालय के बुढ़िया माई मंदिर के समीप बगीचे में एक महिला का शव मिला है, जिसे बुधवार की रात अपराधियों ने धारदार हथियार से गोद कर निर्मम हत्या कर दी. मृतका का पहचान शाहपुर थाने के बभनईया निवासी धर्मेंद्र कुमार की 40 वर्षीया पत्नी ज्योति उर्फ गुड़िया देवी के रूप में की गयी है. वह दाई का काम करती थी. हत्या कर लाश को बगीचे में फेंक दिया गया है. मृतका के पति धर्मेंद्र ने बताया कि बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे वह शाहपुर दाई का काम करने गयी थी. उन्होंने बताया कि शाम में करीब सात बजे डिफेंस कॉलोनी से एक डॉक्टर ने मुझे फोन कर पत्नी को दाई का काम करने के लिए बुलाया था. फोन आने के बाद बेटी सलोनी के हाथों फोन पत्नी के पास भिजवा दिया था, ताकि डॉक्टर की उससे बात हो सके. मेरी पत्नी ने डॉक्टर से फोन पर बात कर उसके घर डिफेंस कॉलोनी करीब साढे सात बजे गयी थी. रात आठ बजे पत्नी का फोन बंद मिल रहा था और डॉक्टर का भी फोन भी स्विच ऑफ बता रहा था. रात भर पत्नी को खोजबीन करते रहे. गुरुवार की अहले सुबह सूचना मिली कि शाहपुर मध्य विद्यालय के समीप बगीचे में गुड़िया का शव पड़ा है. जब हमलोग पहुंचे तो देखे कि अपराधियों ने गुड़िया के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से गंभीर वार किये गये हैं, जिससे उसकी मौत हो गयी है. पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है. अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल टीम गठित की गयी है. घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह एएसपी भानू प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन करने में जुटे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें