संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज के अंग्रेजी विभाग ने बिहार अध्ययन व्याख्यानमाला तृतीय के हिस्से के रूप में बिहार से अंग्रेजी कविता विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया. संगोष्ठी का उद्घाटन प्रो राम भगवान सिंह, प्रो अनिल कुमार प्रसाद और सेवानिवृत्त आइजी कुमार विनोद चौधरी, कॉलेज के प्राचार्य प्रो नागेंद्र प्रसाद वर्मा, संयोजक डॉ अर्चना जायसवाल, आइक्यूएसी समन्वयक प्रो पुष्पलता कुमारी और प्रो स्तुति प्रसाद ने किया. प्राचार्य प्रो नागेंद्र प्रसाद वर्मा ने सभी का स्वागत किया. विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना जायसवाल ने बिहारी कविता की प्रकृति, दायरे और विषय-वस्तु के बारे में जानकारी दी. सत्र का संचालन अंग्रेजी विभाग की संकाय सदस्य डॉ अनामिका ने किया. मुख्य वक्ताओं में प्रो राम भगवान सिंह ने बिहार की अंग्रेजी कविता के संदर्भ में भारतीय अंग्रेजी साहित्य में राष्ट्रवाद विषय पर अपना व्याख्यान दिया. वहीं प्रो अनिल कुमार प्रसाद ने भी संबोधित किया. सेवानिवृत्त आइजी कुमार विनोद चौधरी ने अपने जीवन के अनुभवों से भरे शब्दों से श्रोताओं को प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

