संवाददाता,पटना : चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में 11 सितंबर की रात प्रोपर्टी डीलर राजकुमार राय उर्फ आल्हा राय की हत्या वैशाली जिले के राघोपुर में एक जमीन के विवाद में की गयी थी. इस मामले में पटना पुलिस की टीम ने मास्टरमाइंड व शूटर सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गयी पिस्टल भी बरामद कर ली गयी है. तीन अन्य लोग भी हिरासत में लिये गये थे. लेकिन उनकी संलिप्तता नहीं पाये जाने पर छोड़ दिया गया है. गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर इस घटना को अंजाम देने में शामिल अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पटना पुलिस बुधवार को पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.
11 सितंबर को कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास राजकुमार राय हुई थी हत्या
सूत्रों का कहना है कि मास्टरमाइंड व शूटर राजकुमार राय को पहले से जानते थे. 11 सितंबर को राजकुमार राय जैसे ही राघोपुर के रामपुर श्यामचंद गांव स्थित पैतृक घर से निकले, वैसे ही बदमाशों को खबर हो गयी और पटना में कॉलेज ऑफ काॅमर्स के पास स्थित घर के पास घात लगा कर इंतजार करने लगे. इसी दौरान राजकुमार राय वहां पहुंचे, तो उन्हें गोलियों से भून दिया. राजकुमार राय की मौके पर ही मौत हो गयी. जमीन को लेकर राजकुमार राय का कई लोगों से विवाद चल रहा था. सूत्रों का कहना है कि राघोपुर में ही उन्होंने हाल के दिनों में ढाई बीघा जमीन ली थी. उस जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा था. साथ ही सबलपुर में भी जमीन का विवाद था. बताया जाता है कि राजकुमार राय विवादित जमीन को खरीदते थे और कब्जा करने का भी काम करते थे. हाल के दिनों में वह राजनीतिक रूप से भी सक्रिय हो गये थे और निर्दलीय राघोपुर से चुनाव लड़ना चाहते थे. इधर, इस संबंध में सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि फिलहाल छापेमारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

