पटना सिटी. अहिंसा के अग्रदूत व जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर गुरुवार को जैन धर्मानुरागियों ने प्रभातफेरी निकाली. बाड़े की गली स्थित श्री पाटलिपुत्र विशालनाथ स्वामी जैन तीर्थ से प्रभातफेरी अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग चमडोरिया का भ्रमण करते हुए खाजेकलां तक आया, यहां से वापस मंदिर पहुंचा. प्रभातफेरी में शामिल भक्त भगवान महावीर के उपदेश जीयो और जीने दो के संकल्प के साथ शांति व सद्भाव के संदेश, शहनाई की धुनों के बीच भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे. जुलूस के मंदिर पहुंचने पर भगवान महावीर की पूजा-अर्चना करायी गयी. आयोजन को ले राजकुमार मालकस, ललित जैन, अमरनाथ जैन, नवदीत जैन, चंदन जैन, राहुल जैन, करण जैन, उर्मिला जैन, अंजली जैन, संगीता जैन समेत दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. जुलूस के मंदिर आने के बाद धार्मिक अनुष्ठान हुए. बेगमपुर दादाबाड़ी जैन मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान नवकार महामंत्र, प्रार्थना, जन्मोत्सव गीत, आरती के बाद ध्वज परिक्रमा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है