17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ृअटल पथ पर तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक ने दो बहनों को रौंदा, एक की मौत

अटल पथ पर पानी टंकी के पास शुक्रवार की रात दस बजे के करीब सड़क पार कर रही दो बहनों को तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक ने रौंद दिया.

संवाददाता, पटना

अटल पथ पर पानी टंकी के पास शुक्रवार की रात दस बजे के करीब सड़क पार कर रही दो बहनों को तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक ने रौंद दिया. इस घटना में एक बहन की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरी पीएमसीएच की इमरजेंसी में भर्ती है. उसे बेहतर इलाज के लिए पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हादसे में बाइक चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्पोर्ट्स बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि धक्का मारने के बाद बाइक चालक भी काफी दूर फेंका गया. घटना की जानकारी मिलते ही पाटलीपुत्र और ट्रैफिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस को लोगों ने बताया कि बाइक की रफ्तार अधिक थी. मृतिका की पहचान 24 साल की आरती के रूप में हुई है. वहीं घायल 21 साल की रश्मि का इलाज पाटलीपुत्र स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना में सोनपुर का रहने वाला बाइक सवार मुन्ना कुमार भी जख्मी हुआ है. वह भी इलाजरत है. उसकी बाइक को ट्रैफिक थाने की पुलिस जब्त कर लिया है. आरती और रश्मि बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर की रहने वाली थी. उसके पिता राजकिशोर महतो बरौनी डेयरी में कार्यरत हैं. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव लेकर परिजन बेगूसराय चले गये.

मेरी बेटी का बीपीएससी में चयन हो जाता, अब क्या करेंगे उसके रिजल्ट का…

घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. राजकिशोर ने रोते हुए कहा कि मेरी बेटी बीपीएससी में चयन हो जाता. अब क्या करेंगे उसके रिजल्ट का. राजकिशोर महतो की पांच बेटी और एक बेटा है. सभी पूर्वी पटेल नगर में किराये पर रहते हैं. तीन बेटी की नौकरी लग चुकी है. आरती बीपीएससी मेंस की परीक्षा दी थी और रिजल्ट का इंतजार कर रही थी. वहीं रश्मि मेडिकल की तैयारी कर रही है. बेटा रवि सबसे छोटा है और वह भी पढ़ाई कर रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद राजकिशोर अहले सुबह पटना पहुंचे.

बोरिंग रोड से खरीददारी कर लौट रहे थे सभी बहन और भाई

शुक्रवार की देर शाम पांचों भाई बहन बोरिंग रोड में खरीददारी करने गये थे. रात करीब 10 बजे सभी अटल पथ क्रॉस कर अपने फ्लैट पर जा रहे थे. तीन बहन और भाई रवि अटल पथ क्रॉस कर गये. आरती और रश्मि को कुछ खरीदने की इच्छा हुई और दोनों भाई को आगे बढ़ने की बात कह लौट गयी. काफी देर बाद जब दोनों नहीं लौटे तब भाई रवि ने फोन करना शुरू किया. आरती का फोन बज रहा था लेकिन रिसीव नहीं हो रहा था. रवि तीन बहनों के साथ वापस लौटा तब देखा कि अटल पथ पर काफी भीड़ लगी हुई है. दोनों बहनों को सड़क पर पड़ा देख होश उड़ गये. किसी को समझ नहीं आ रहा था क्या करें. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. आरती कुमारी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel